|
धमाकों के बाद सुरक्षा कड़ी की गई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में मंगलवार की रात हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर केंद्र सरकार भी गोरखपुर की स्थिति पर नज़र रखे हुए है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्ता ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से बात की और हालात के बारे में जानकारी हासिल की. गृह सचिव ने पुलिस महानिदेशक को सतर्कता बरतने की सलाह दी ताकि बम धमाकों के बाद कोई अप्रिय घटना न घटे. दूसरी ओर गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश कुमार राय ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि गोरखपुर को अतिरिक्त पुलिस बल की दो कंपनियाँ उपलब्ध कराईं गईं हैं. साथ ही उनका कहना था कि आसपास के सभी इलाक़ों में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है. एसएसपी ने जानकारी दी कि इन धमाकों को उद्देश्य अफ़रातफ़री फैलाना था. उन्होंने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं और जल्द ही धमाके के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ लिया जाएगा. सिलसिलेवार धमाके गोरखपुर में मंगलवार की रात लगभग सात बजे एक के बाद एक तीन बम धमाके हुए थे. ये तीनों विस्फोट गोलघर इलाक़े के आसपास हुए.
पुलिस का कहना है कि धमाकों में छह लोग घायल हुए हैं जिनमें से पाँच को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहला विस्फोट जलकल भवन के पास सात बजकर पाँच मिनट पर हुआ. इसके दस मिनट बाद ही दूसरा विस्फोट 150 मीटर दूर बल्देव शॉपिंग प्लाज़ा के निकट हुआ. तीसरा विस्फोट इस शॉपिंग परिसर के कुछ दूर हुआ. सभी विस्फोट साइकिलों में रखे गए झोलों में हुए. पुलिस का कहना है कि धमाकों में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया. गोलघर गोरखपुर का सबसे व्यस्त इलाक़ा है और यहाँ के आसपास के बाजारों में काफ़ी भीड़ होती है. ख़ास बात ये है कि एक बम धमाका पेट्रोल पंप के पास और एक विस्फोट बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास हुआ. अधिकारियों का कहना है कि अगर पेट्रोल पंप और टांसफॉर्मर इसकी चपेट में आ जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था. | इससे जुड़ी ख़बरें गोरखपुर में तीन बम धमाके, छह घायल22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'हैदराबाद धमाकों के पीछे विदेशी हाथ'20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस नासिक में विस्फोट, कई हताहत05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम धमाका: एक की मौत, 12 घायल08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'समझौता' पर हमले की दुनिया भर में निंदा20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||