|
नासिक में विस्फोट, कई हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में एक औद्योगिक विस्फोटक बनाने वाली फ़ैक्ट्री में देर रात एक विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. पाँच लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज़ चल रहा है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए नासिक के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉक्टर निखिल गुप्ता ने बीबीसी को बताया कि अभी भी मलबे में 14-15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया, "दुर्घटना के समय 21-22 लोग अंदर थे.अंदाज़ है कि अभी 13-14 लोग दबे हुए हैं. कोई जिंदा बचा हो तो उसे निकालने की कोशिश हो रही है." उन्होंने कहा कि राहत कार्य जारी हैं पर विस्फोट के बाद फ़ैक्ट्री में फंसे लोगों के ज़िंदा बचे होने की संभावना कम ही है. यह घटना शुक्रवार की रात क़रीब डेढ़ बजे हुई है. हादसे में क़रीब पाँच लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इससे फ़ैक्ट्री की पूरी इमारत नष्ट हो गई है और फ़ैक्ट्री के अंदर स्थित कई प्लेटफ़ार्म, ब्वायलर नष्ट हो गए हैं. राहत इस बात की है कि यह फ़ैक्ट्री किसी रिहाइशी इलाके में नहीं है और आसपास के दो किलोमीटर तक कोई घर नहीं है. घटना जिस फ़ैक्ट्री में विस्फोट हुआ है वो नासिक के सिन्नार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. इस फ़ैक्ट्री में औद्योगिक कामों में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक तैयार किए जाते थे. फ़ैक्ट्री प्रबंधन के मुताबिक घटना के वक्त फ़ैक्ट्री में 20 से ज़्यादा लोग मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक निखिल गुप्ता ने कहा, "विस्फोट के पीछे क्या कारण थे, इसके बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाज़ी होगी. हमने जाँच का काम शुरू कर दिया है इसके बाद ही घटना की वजह साफ़ हो पाएगी." उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ैक्ट्री में आग, कम से कम नौ की मौत22 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मालेगाँव में तीन धमाके, 32 की मौत08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में कारख़ाने में आग, 13 मरे07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश फ़ैक्ट्री हादसाः 26 शव मिले 12 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||