BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 मई, 2007 को 14:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोरखपुर में तीन बम धमाके, छह घायल
घायल
घायलों को अस्पताल में भरती करा दिया गया है
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में मंगलवार की रात लगभग सात बजे एक के बाद एक तीन बम धमाके हुए.

स्थानीय पत्रकार कुमार हर्ष ने बीबीसी को बताया कि तीनों विस्फोट गोलघर इलाक़े के आसपास हुए.

पुलिस का कहना है कि धमाकों में छह लोग घायल हुए हैं और इन्हें जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है.

पहला विस्फोट जलकल भवन के पास सात बजकर पाँच मिनट पर हुआ. इसके दस मिनट बाद ही दूसरा विस्फोट 150 मीटर दूर बल्देव शॉपिंग प्लाज़ा के निकट हुआ.

तीसरा विस्फोट इस शॉपिंग परिसर के कुछ दूर शेरे पंजाब होटल के निकट हुआ. सभी विस्फोट साइकिलों में रखे गए झोलों में हुए.

घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौक़े पर पहुँच गए और इन धमाकों जाँच की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि धमाकों में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया.

गोलघर गोरखपुर का सबसे व्यस्त इलाक़ा है और यहाँ के आसपास के बाजारों में काफ़ी भीड़ होती है.

ख़ास बात ये है कि एक बम धमाका पेट्रोल पंप के पास और एक विस्फोट बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास हुआ.

अधिकारियों का कहना है कि अगर पेट्रोल पंप और टांसफॉर्मर भी इसकी चपेट में आ जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पिछले सात जुलाई में वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में बम विस्फोट हुआ था जिसमें 15 लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
नासिक में विस्फोट, कई हताहत
05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
असम धमाका: एक की मौत, 12 घायल
08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>