BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 जून, 2007 को 17:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व अजूबे चुनने की उल्टी गिनती
ताजमहल
ताजमहल के पक्ष में वोट करने का उत्साह नहीं है
दुनिया के अजूबों में किस धरोहर को शामिल किया जाए और किसे नहीं, इस बारे में फ़ैसला लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को की न्यूज़ीलैंड में बैठक हो रही है और बस कुछ ही समय में अजूबों के नाम ज़ाहिर हो जाएंगे.

क़रीब एक सप्ताह चलने वाली इस बैठक में समिति यरूशलम में अल अक्सा मस्जिद के पास इसराइली खुदाई और निर्माण कार्य के बारे में कोई राय ज़ाहिर कर सकती है. इसमें 39 देशों ने अपनी धरोहरों को विश्व सूची में शामिल होने की

दुनिया भर की 45 बहुमूल्य धरोहरें सात अजूबों की सूची में जगह बनाने के लिए दौड़ में हैं. यूनेस्को की समिति इस बारे में भी फ़ैसला करेगी कि क्या किसी विश्व धरोहर को युद्ध, पर्यटन, अतिविकास या लापरवाही की वजह से कोई ख़तरा तो नहीं है.

यूनेस्को की प्रवक्ता सू विलियम ने कहा, "इस दौड़ में शामिर हर ऐतिहासिक धरोहर स्थल का दौरा विशेषज्ञों का एक दल करता है और उस स्थल के रखरखाव और प्रबंधन का जायज़ा लेता है."

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में इस समय 830 स्थल हैं जो अफ़ग़ानिस्तान से लेकर ज़िम्बाब्वे तक फैले हैं. ये स्थल 1972 से लेकर नियमित रूप से इस सूची में जोड़े जाते रहे हैं.

भारत का ताजमहल भी इस दौड़ में शामिल है लेकिन मोहब्बत के इस प्रतीक को विश्व के सात महान आश्चर्यों में शामिल कराने को लेकर भारत की जनता और सरकार में कुछ ख़ास उत्सुकता नहीं दिखाई दी.

लेकिन वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा ने राजधानी रियो द जेनेरियो के 'स्टेचू ऑफ क्राईस्ट' के लिए रेडियो पर संदेश प्रसारित कर नागरिकों से बढ़चढ़ कर वोट करने का अपील की.

तो दूसरी ओर पेरू सरकार ने अपने प्राचीन शहर मचू पिचू के पक्ष में मतदान के लिए जगह जगह पर इंटरनेट कनेक्शन के साथ कंप्यूटर लगवाए.

एक निजी स्विस संगठन द्वारा दुनिया के सात नए महान आश्चर्यों के लिए विश्व स्तर पर चलाए गए मोबाइल एसएमएस और ऑनलाइन अभियान के परिणाम सात जुलाई को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में घोषित किए जाएंगे.

भारत में इस समय 17 करोड़ मोबाइल धारक हैं और 50 में से एक व्यक्ति इंटरनेट इस्तेमाल करता है. लेकिन लोगों में ताज के लिए मतदान को लेकर उतना उत्साह नज़र नहीं आ रहा कि जो इसे टॉप सेवन में जगह दिला सके. हालांकि हाल में मतों का प्रतिशत 0.7 से बढ़कर 5 हुआ है जिसकी बदौलत यह अंतिम दस में जगह बना सका.

ताजमहलपिछड़ रहा है ताज
ताज को सात आश्चर्यों में शामिल कराने के लिए समर्थन नहीं मिल रहा.
ताज महलताज का उबटन
ताज महल को साफ़ करने के लिए उसपर ख़ास मिट्टी का लेप लगाया जाएगा.
ताज महलताज अभी दौड़ में
दुनिया के सात अजूबों की नई सूची में ताजमहल अब भी दौड़ में बना हुआ है.
ताजमहल के पास ऐश्वर्या रायसात अजूबे चुनें!
दुनिया के सात अजूबों को चुनने के लिए अब लोगों को मौक़ा मिल रहा है...
ताजमहलताज कितने साल में!
क्या आप जानना चाहेंगे कि ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा...
ताजमहलताज महोत्सव
प्रेम की अनोखी मिसाल ताजमहल के 350 साल पर समारोह हो रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
ताजमहल पर वक्फ़ के दावे को चुनौती
12 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
ताजमहल की सुरक्षा के लिए कैमरे
10 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
'ताजमहल वक्फ़ बोर्ड की संपत्ति है'
14 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
ऐतिहासिक इमारतें और धर्म
13 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>