|
विश्व अजूबे चुनने की उल्टी गिनती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के अजूबों में किस धरोहर को शामिल किया जाए और किसे नहीं, इस बारे में फ़ैसला लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को की न्यूज़ीलैंड में बैठक हो रही है और बस कुछ ही समय में अजूबों के नाम ज़ाहिर हो जाएंगे. क़रीब एक सप्ताह चलने वाली इस बैठक में समिति यरूशलम में अल अक्सा मस्जिद के पास इसराइली खुदाई और निर्माण कार्य के बारे में कोई राय ज़ाहिर कर सकती है. इसमें 39 देशों ने अपनी धरोहरों को विश्व सूची में शामिल होने की दुनिया भर की 45 बहुमूल्य धरोहरें सात अजूबों की सूची में जगह बनाने के लिए दौड़ में हैं. यूनेस्को की समिति इस बारे में भी फ़ैसला करेगी कि क्या किसी विश्व धरोहर को युद्ध, पर्यटन, अतिविकास या लापरवाही की वजह से कोई ख़तरा तो नहीं है. यूनेस्को की प्रवक्ता सू विलियम ने कहा, "इस दौड़ में शामिर हर ऐतिहासिक धरोहर स्थल का दौरा विशेषज्ञों का एक दल करता है और उस स्थल के रखरखाव और प्रबंधन का जायज़ा लेता है." यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में इस समय 830 स्थल हैं जो अफ़ग़ानिस्तान से लेकर ज़िम्बाब्वे तक फैले हैं. ये स्थल 1972 से लेकर नियमित रूप से इस सूची में जोड़े जाते रहे हैं. भारत का ताजमहल भी इस दौड़ में शामिल है लेकिन मोहब्बत के इस प्रतीक को विश्व के सात महान आश्चर्यों में शामिल कराने को लेकर भारत की जनता और सरकार में कुछ ख़ास उत्सुकता नहीं दिखाई दी. लेकिन वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा ने राजधानी रियो द जेनेरियो के 'स्टेचू ऑफ क्राईस्ट' के लिए रेडियो पर संदेश प्रसारित कर नागरिकों से बढ़चढ़ कर वोट करने का अपील की. तो दूसरी ओर पेरू सरकार ने अपने प्राचीन शहर मचू पिचू के पक्ष में मतदान के लिए जगह जगह पर इंटरनेट कनेक्शन के साथ कंप्यूटर लगवाए. एक निजी स्विस संगठन द्वारा दुनिया के सात नए महान आश्चर्यों के लिए विश्व स्तर पर चलाए गए मोबाइल एसएमएस और ऑनलाइन अभियान के परिणाम सात जुलाई को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में घोषित किए जाएंगे. भारत में इस समय 17 करोड़ मोबाइल धारक हैं और 50 में से एक व्यक्ति इंटरनेट इस्तेमाल करता है. लेकिन लोगों में ताज के लिए मतदान को लेकर उतना उत्साह नज़र नहीं आ रहा कि जो इसे टॉप सेवन में जगह दिला सके. हालांकि हाल में मतों का प्रतिशत 0.7 से बढ़कर 5 हुआ है जिसकी बदौलत यह अंतिम दस में जगह बना सका. |
इससे जुड़ी ख़बरें ताजमहल पर वक्फ़ के दावे को चुनौती12 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस ताजमहल की सुरक्षा के लिए कैमरे10 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'ताजमहल वक्फ़ बोर्ड की संपत्ति है'14 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस ऐतिहासिक इमारतें और धर्म13 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||