BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 जून, 2007 को 13:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कश्मीर में अल-क़ायदा की मौजूदगी नहीं'

कश्मीर में भारतीय सैनिक
चरमपंथी संगठन यूजेसी ने सीडी को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चाल बताया है
कश्मीर में चरमपंथी गुटों के गठबंधन यूनाइटेड जिहाद काउंसिल(यूजेसी) ने कश्मीर में अल-क़ायदा की मौजूदगी से इनकार किया है.

दूसरी ओर राज्य के पुलिस उप महानिरीक्षक नरेंद्र भारद्वाज ने भी कश्मीर में अल क़ायदा की उपस्थिति से इनकार किया है.

वहीं यूजेसी का कहना है कि अल-क़ायदा की ओर से भारत में जारी जिस सीडी की चर्चा हो रही है वो भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चाल है.

श्रीनगर के बीबीसी कार्यालय को फ़ैक्स किए गए एक बयान में यूजेसी के प्रवक्ता सदाक़त हुसैन ने कहा कि वीडियो सीडी हैदराबाद स्थित एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल से जारी की गई है.

उनका कहना था, "अल-क़ायदा का भारत में कोई अस्तित्व नहीं है और कश्मीर में कहीं भी उसकी कोई भूमिका नहीं है."

वीडियो सीडी में नक़ाब पहना व्यक्ति अपने को अल-क़ायदा की भारत इकाई का मुखिया बता रहा है.

भूमिका पर सवाल

अबू अब्दुल रहमान अंसारी नाम के इस व्यक्ति ने कश्मीर के अलगाववादी नरमपंथी और गरमपंथी नेताओं की तीखी आलोचना की थी और इन्हें काफ़िरों के हाथ का खिलौना बताया है.

 भारतीय एजेंसियाँ इस तरह स्वतंत्रता आंदोलन के स्थानीय चरित्र को ख़त्म करना चाहती हैं. भारत कश्मीर के स्वतंत्रता आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से जोड़ना चाहता है जिससे वो विश्व शक्तियों से सहयोग लेकर इसे दबा सके
सदाक़त हुसैन, प्रवक्ता, यूजेसी

उनका कहना था कि यूजेसी की भूमिका तो और भी ख़राब रही है.

सदाक़त हुसैन ने कहा कि भारतीय एजेंसियाँ भ्रम पैदा करना चाहती हैं और कश्मीर में स्वतंत्रता आंदोलन को कमज़ोर करना चाहती हैं.

यूजेसी के प्रवक्ता के अनुसार,"भारतीय एजेंसियाँ इस तरह स्वतंत्रता आंदोलन को कमज़ोर करना चाहती हैं. भारत कश्मीर के स्वतंत्रता आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से जोड़ना चाहता है जिससे वो विश्व शक्तियों से सहयोग लेकर इसे दबा सके."

सदाक़त हुसैन ने कहा,"हम कश्मीरी अपनी आज़ादी की लड़ाई ख़ुद लड़ने में सक्षम हैं."

यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के प्रवक्ता के अनुसार संगठन का राज्य भर में ख़ासा प्रभाव और मज़बूत ढाँचा है.

जाँच

भारत प्रशासित कश्मीर के अधिकारियों का कहना है कि वे उस वीडियो सीडी की जाँच कर रहे हैं, जिसके बारे में दावा किया गया था कि यह अल क़ायदा की ओर से आया है.

इस वीडियो सीडी में अपने को अल क़ायदा हिंद का प्रमुख कहने वाले अबू अब्दुल रहमान अंसारी ने कश्मीर में जिहाद की घोषणा की थी.

भारत प्रशासित कश्मीर के पुलिस उप महानिरीक्षक नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि सीडी सही है या ग़लत.

उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस इसकी प्रामाणिकता की जाँच कर रही है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के पास कश्मीर में अल क़ायदा की उपस्थिति की कोई जानकारी नहीं है.

नरेंद्र भारद्वाज ने कहा, "पिछले कई वर्षों में अल क़ायदा का नाम कई बार सामने आया है. लेकिन अल क़ायदा के अस्तित्व के बारे में कोई सबूत नहीं मिले हैं."

इससे जुड़ी ख़बरें
एहतियाती क़दम उठाए जाएँगे- मनमोहन
15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'कश्मीर साझा तंत्र का हिस्सा हो'
26 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
'बुश ने ईश्वर आदेश की बात नहीं कही'
07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
कसूरी के इंटरव्यू पर हुआ विवाद
12 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>