BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 जुलाई, 2006 को 18:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कसूरी के इंटरव्यू पर हुआ विवाद
खुर्शीद महमूद कसूरी
कसूरी के इंटरव्यू पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के मुंबई बम धमाकों के बारे में दिए गए एक बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है.

कसूरी ने रायटर्स संवाद समिति को दिए एक इटंरव्यू में कहा था कि मुंबई की घटना बेहद दुखद है लेकिन यह इस बात की आवश्यकता दिखाती है कि भारत और पाकिस्तान को मिलकर स्थिति को नियंत्रण में लाना चाहिए और ऐसा तभी हो सकता है जब दोनों देश अपने विवादों को ख़त्म करें.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति करते हुए इसे " अफसोसनाक" क़रार दिया और कहा कि इस बयान से लगता है कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद और आतंकवादी हिंसा का मुकाबला करने में भारत का साथ तभी देगा जब तथाकथित विवाद सुलझाए जाएंगे.

भारतीय विदेश मंत्रालय की कड़ी टिप्पणी के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि कसूरी के बयान को ग़लत ढंग से पेश किया गया है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि विदेश मंत्री कसूरी ने एक अन्य दायरे में भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया की बात करते हुए कहा था कि अब समय आ गया है कि दोनों देश अपने प्रमुख विवादों और जम्मू कश्मीर के मसले को सुलझाएं.

प्रवक्ता के अनुसार कसूरी ने कभी भी मुंबई में चरमपंथी हमले और जम्मू कश्मीर विवाद को नहीं जोड़ा.

प्रवक्ता का कहना था कि पाकिस्तान आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है और इन आरोपों को भी ख़ारिज़ करता है कि पाकिस्तानी भूमि पर या आज़ाद कश्मीर में आतंकवादी ढांचा है.

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने कहा था कि भारत पाकिस्तान से अपील करता है कि वह अपनी ज़मीन पर मौजूद आतंकवादी ढांचों को ख़त्म करने के लिए तुरंत क़दम उठाए और ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे जो आतंकवादी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई का वीडियो
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
ट्रेन में सवार यात्रियों के अनुभव
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
धमाके कायरतापूर्ण कोशिश:मनमोहन
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई धमाके: कौन है शक के दायरे में?
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
दो संगठनों ने निंदा और खंडन किया
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>