|
'आतंकवाद के लिए धर्म ज़िम्मेदार नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि एक धर्म के कुछ लोगों की चरमपंथी गतिविधियों के लिए पूरे धर्म और समुदाय को कठघरे में खड़ा नहीं किया सकता. प्रधानमंत्री ने विभिन्न समुदायों के नेताओं से अपील की कि वो "अलगाववादी तत्वों" की पहचान करें और उनका बहिष्कार करें. राष्ट्रीय क़ानून दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री दिल्ली में 'आतंकवाद, क़ानून और विकास' विषय पर एक सेमिनार में हिस्सा ले रहे. प्रधानमंत्री ने कहा, "आतंकवादियों का कोई मज़हब या समुदाय नहीं होता. किसी संप्रदाय या समुदाय के कुछ लोगों के ग़ैर ज़िम्मेदाराना और हिंसक कृत्यों के लिए पूरे समुदाय को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. आतंकवादियों से सख़्ती से निपटा जाना चाहिए. ” 'सही नहीं' प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि किसी भी उद्देश्य के लिए की गई आतंकवादी कार्रवाई को सही नहीं ठहराया जा सकता.
उन्होंने कहा, "कोई भी लोकतांत्रिक सरकार निर्दोष लोगों की हत्या सहन नहीं कर सकती. हमारी सरकार हिंसा छोड़ने को तैयार किसी भी ग्रुप से बातचीत करने को राज़ी है. क़ानून व्यवस्था के दायरे में रहते हुए आतंकवाद से हर स्तर पर निपटने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं." प्रधानमंत्री ने कहा कि अतिवाद और चरमपंथी गतिविधियों को रोकने के लिए चुस्त-दुरुस्त क़ानून व्यवस्था और सुशासन बहुत ही ज़रूरी है. प्रधानमंत्री ने कहा, "आज आतंकवाद किसी भी सभ्य समाज की आर्थिक स्थिरता के लिए बहुत ही ख़तरनाक है. आतंकवाद आर्थिक वृद्धि दर को रोक देता है जिससे आम आदमी ज़िंदगी की आम ज़रूरतों से भी महरूम होने लगता है. ” भारत के गृह मंत्री शिवराज पाटिल, क़ानून मंत्री हंसराज भारद्वाज और महाधिवक्ता मिलन बैनर्जी सहित क़ानून क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियां इस मौक़े पर मौज़ूद थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमन पर ज़ोर देंगे दोनों नेता15 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुटता पर ज़ोर19 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'कश्मीर में संघर्षविराम पर विचार संभव'11 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना आतंकवाद की निंदा के साथ बैठक ख़त्म27 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ जी आठ एकजुट18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना भारत: पश्चिमी देशों की विचारधारा बदली09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद पर स्पष्ट रुख़ अपनाएँ: मनमोहन16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना भारत-ब्रिटेन की चरमपंथ पर सहमति 10 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||