|
'बुश ने ईश्वर आदेश की बात नहीं कही' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने बीबीसी टेलीविज़न की एक सिरीज़ में कही गई उन बातों को "बेतुका" बताया है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कभी यह कहा था कि उन्हें इराक़ पर हमला करने के लिए ईश्वर ने कहा था. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मैक्कैलन ने कहा, "उन्होंने कभी भी ऐसी टिप्पणी नहीं की." बीबीसी टेलीविज़न पर आने वाले दिनों में इसराइल-फ़लस्तीनी संघर्ष पर एक सिरीज़ दिखाई जाएगी जिसमें फ़लस्तीनी वार्ताकार नबील साद ने यह कहा है कि राष्ट्रपति बुश ने उनसे यह बात कही थी कि इराक़ पर हमला करने के लिए उनसे ईश्वर ने कहा था. साद ने कहा है कि राष्ट्रपति बुश के साथ 2003 में एक मुलाक़ात के दौरान बुश ने कहा था कि "उन्हें (बुश को) ईश्वर की तरफ़ से एक मिशन का आदेश मिला". पवित्र युद्ध? बीबीसी टीवी सिरीज़ में नबील साद ने कहा है, "राष्ट्रपति बुश ने हम सबसे कहा: मुझे ईश्वर से एक मिशन का आदेश मिला है. ईश्वर ने मुझसे कहा, जॉर्ज, जाओ और अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवादियों से लड़ो. और मैंने ऐसा ही किया. और उसके बाद ईश्वर ने मुझसे कहा, जॉर्ज, जाओ और इराक़ में दमन को समाप्त करो... और मैंने ऐसा ही किया."
"और अब फिर से, मुझे लगता है ईश्वर के शब्द मुझ तक पहुँच रहे हैं, जाओ और फ़लस्तीनियों को उनका राष्ट्र दिलाओ और इसराइलियों को उनकी सुरक्षा. और मध्य पूर्व में शांति क़ायम करो. और क़सम से मैं ये करने जा रहा हूँ." फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने भी जून 2003 में हुई उस बैठक में हिस्सा लिया था. बीबीसी टेलीविज़न सिरीज़ में महमूद अब्बास भी कहते नज़र आते हैं कि बुश ने उनसे क्या कहा था, " यह मेरा नैतिक और धार्मिक कर्तव्य है. इसलिए मैं आप लोगों के लिए एक फ़लस्तीनी राष्ट्र दिलाउंगा." बीबीसी टेलीविज़न सिरीज़ में उन प्रयासों का लेखा-जोखा पेश करने की कोशिश की गई है जो मध्य पूर्व में शांति स्थापना के लिए हाल के वर्षों में किए गए हैं - 1999-2000 में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की शांति वार्ता से लेकर 2005 में ग़ज़ा पट्टी से यहूदी बस्तियाँ हटाने तक. सिरीज़ में यह भी पता लगाने की कोशिश की गई है कि बंद दरवाज़ों के पीछे क्या हुआ और इसके लिए राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, सेना जनरलों और मंत्रियों से बातचीत की गई है. यह टेलीविज़न सिरीज़ बीबीसी-2 पर सोमवार 10, 17 और 24 अक्तूबर को रात नौ बजे दिखाई जाएगी. इराक़ और अल क़ायदा उधर राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने गुरूवार को कहा था कि इराक़ में विद्रोह अल क़ायदा और इस्लामी चरमपंथियों की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वे मानवता के ख़िलाफ़ जंग लड़ना चाहते हैं. राष्ट्रपति बुश ने आरोप लगाया कि चरमपंथी स्पेन से लेकर इंडोनेशिया तक कट्टरपंथी इस्लामी साम्राज्य क़ायम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर अल क़ायदा के चरमपंथी ये सोचते हैं कि अमरीका इराक़ में जारी हिंसा की वजह से वहाँ से पीछे हट जाएगा तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल है. उन्होंने सीरिया और ईरान पर इराक़ी विद्रोहियों की मदद करने के भी आरोप लगाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||