|
इराक़ में नई सुरक्षा योजना जल्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के प्रधानमंत्री इब्राहीम अल जाफ़री ने कहा है कि चूँकि देश बहुत ही भयंकर युद्ध का सामना कर रहा है इसलिए एक नई सुरक्षा योजना तैयार की गई है. इस योजना में बेहतर ख़ुफ़िया व्यवस्था होगी और बेहतर तालमेल भी होगा. इस बीच इराक़ में हिंसा की वजह से कुछ और इराक़ी नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की जान चली गई. ग़ौरतलब है कि एक दिन पहले यानी बुधवार को ही एक हमले में 14 अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई थी. उसके अलावा एक अन्य घटना में एक अमरीकी सैनिक मारा गया था. यह घटना रमादी में हुई जहाँ सैनिक पर किसी छोटे हथियार से हमला किया गया. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीकी सैनिकों और इराक़ी सुरक्षा बलों की जो भी रणनीति हो, अलग-अलग स्थानों पर हो रहे हमलों में इराक़ियों की जानें जा रही हैं. गुरूवार को ताज़ा हमले में दाक़ूक़ में एक आत्मघाती हमले में चार इराक़ियों की जाने चली गईं. इसके अलावा किरकुक के पास एक हमले में तीन इराक़ी पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. इराक़ी प्रधानमंत्री इब्राहीम अल जाफ़री ने कहा, "हम युद्ध की स्थिति में हैं" इसलिए नई सुरक्षा योजना जल्दी ही घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि ख़ुफ़िया सेवाओं में बेहतर तालमेल की ज़रूरत है और उन्होंने विदेश मंत्री से कहा है कि वे विद्रोही गतिविधियों पर क़ाबू पाने के प्रयासों में पड़ोसी देशों से सहयोग और तालमेल बढ़ाने पर विचार करें. इब्राहीम अल जाफ़री ने कहा कि विद्रोही गतिविधियों का मुक़ाबला करते वक़्त भी बंदियों सहित हर किसी के साथ मानवीय और क़ानून के अनुसार बर्ताव किया जाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||