BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 फ़रवरी, 2007 को 06:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एहतियाती क़दम उठाए जाएँगे- मनमोहन
एमके नारायणन
नारायणन का कहना है कि चरमपंथी संगठन वैधानिक तरीक़े से बैंकों का इस्तेमाल करने लगे हैं
शेयर बाज़ार में चरमपंथियों के पैठ बनाने के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती क़दम उठा रही है.

पिछले दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायण ने कहा था कि चरमपंथी संगठन धन उगाही के लिए शेयर बाज़ार में पैठ बना रहे हैं.

अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं कुछ कहकर शेयर बाज़ार में उथल-पुथल नहीं लाना चाहता."

लेकिन उन्होंने इतना ज़रूर कहा कि चरमपंथी वित्तीय बाज़ार को प्रभावित न करें, इसके लिए सरकार ज़रूरी क़दम उठा रही है. प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से कहा, "आपको जैसी चिंता है उससे निपटने के लिए सभी आवश्यक क़दम उठाए जाएँगे."

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने कहा है कि चरमपंथी संगठन पैसा उगाही के लिए शेयर बाज़ार में पैठ बना रहे हैं.

धन ऊगाही

पिछले दिनों उन्होंने म्यूनिख में सुरक्षा नीति पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे संगठन सूचना तकनीक में आई क्रांति का इस्तेमाल कर धन उगाही के नए रास्ते चुन रहे हैं.

 मैं कुछ कहकर शेयर बाज़ार में उथल-पुथल नहीं लाना चाहता. आपको जैसी चिंता है उससे निपटने के लिए सभी आवश्यक क़दम उठाए जाएँगे
मनमोहन सिंह

नारायणन ने कहा कि भारत में मुंबई और चेन्नई शेयर बाज़ारों में कई फर्जी कंपनियों की ओर से हुए सौदे का मामला सामने आ चुका है.

उनका कहना था कि इनमें से कई कंपनियों के संबंध चरमपंथी गुटों से पाए गए.

नारायणन ने कहा कि भारतीय आतंकवाद विरोधी एजेंसियों ने कई मौकों पर यह पाया है कि दुबई और सऊदी अरब में बैंकों के ज़रिए हुए भुगतान का इस्तेमाल चरमपंथी संगठनों के लिए हुआ.

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत में नकली नोट भेजे जाते हैं और हर साल भारी मात्रा में इनकी बरामदगी होती है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के मुताबिक चैरिटी के नाम पर भी कुछ ऐसे संगठन हैं जिनका संबंध चरमपंथियों से हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अलक़ायदा के दो चरमपंथी पकड़े गए'
07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
अमरीकी नज़र में माओवादी 'आतंकवादी'
16 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
आतंकवाद के मुक़ाबले के लिए सहमति
15 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>