|
सेना ने 'सदभावना' अभियान वापस लिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना का कहना है कि वो भारत प्रशासित कश्मीर में पुराने और क्षतिग्रस्त मस्जिदों के पुनर्निर्माण का 'सदभावना अभियान' रोक रही है. भारत प्रशासित कश्मीर के मुफ़्ती आज़म बशीरुद्दीन ने पिछले दिनों धमकी देते हुए कहा था कि अगर सेना अपना अभियान नहीं रोकती तो व्यापक रूप से विरोध किया जाएगा. भारतीय सेना सदभावना अभियान के तहत गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हुए मस्जिदों और मदरसों का पुनर्निर्माण कर रही थी. लेकिन इसे लेकर बढ़ते विरोध के बाद अब सेना ने इस अभियान को रोकने का फ़ैसला किया है. भारतीय सेना के एक प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जनरल एस सेखों ने कहा है कि यह अभियान स्थानीय लोगों के अनुरोध पर शुरू किया गया था और इसका मक़सद धार्मिक मामलों में दख़ल नहीं था. सेना का कहना है कि उसने कश्मीर घाटी में मदरसों और मस्जिदों के पुनर्निर्माण पर 60 लाख रुपए से ज़्यादा ख़र्च किए हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सेना ने स्थानीय लोगों का दिल जीतने के लिए ऐसा किया था लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. पिछले सप्ताह भारत प्रशासित कश्मीर मुफ़्ती आज़म बशीरुद्दीन ने सेना के इस अभियान के ख़िलाफ़ फ़तवा जारी किया था और कहा था कि सिर्फ़ मुसलमान ही मदरसे या मस्जिद का पुनर्निर्माण कर सकता है. उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना का ये अभियान मुसलमानों के धार्मिक मामले में दख़ल है. बढ़ते विरोध को देखकर सेना ने अब इस फ़ैसले से पीछे हटने का फ़ैसला किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर से सेना वापसी पर विवाद28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'फ़र्जी मुठभेड़' मामले में आरोप पत्र12 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'भारत विरोधी नारे: सरकार जवाब देगी'29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस विकलांगों को मिला सेना का सहारा26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान अपने वायदे पर अमल करे'24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में एक सैनिक को मौत की सज़ा25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||