|
छत्तीसगढ़ में पुलिस पर बड़ा हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में नक्सलवादियों ने बारूदी सुरंग से पुलिसवालों को निशाना बनाया है. इस हमले में नौ पुलिसकर्मियों के मारे जाने की आशंका है. पुलिस का कहना है कि यह हमला जगदलपुर के मरदापाल थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब छह मोटरसाइकिलों पर सवार 12 पुलिसकर्मी गश्त पर थे. उस दौरान कई बारूंदी सुरंगों में धमाके कर उनको निशाना बनाया गया. बाद में तीन पुलिसवाले किसी तरह जान बचाकर नजदीकी थाने पहुँचे और उन्होंने इस हमले की जानकारी दी. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रामविचार नेताम ने बीबीसी को बताया कि जहाँ हमला हुआ, वह दूरदराज का इलाक़ा है उनका कहना था कि पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है और उसके बाद ही मरनेवालों की संख्या की पुष्टि हो सकेगी. ऐसी भी ख़बरें हैं कि नक्सलवादी पुलिसकर्मियों के हथियार ले गए लेकिन पुलिस-प्रशासन इस बारे में कुछ नहीं कह रहा है. ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का यह इलाक़ा देश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. नक्सल समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से सलवा जुड़ुम नाम का एक अभियान भी चलाया गया है. लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नक्सली हमलों में तेज़ी आई है और कई लोगों को इन हमलों में अपनी जान गवानी पड़ी है. | इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ में शीर्ष नक्सली नेता ग़िरफ़्तार06 मई, 2007 | भारत और पड़ोस दो माओवादी नेताओं का आत्मसमर्पण 25 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सली हिंसा पर विधानसभा में हंगामा16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सलवादियों का सुरक्षाबलों पर हमला 03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सीतामढ़ी में माओवादियों का हमला01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में मृतकों की संख्या 55 हुई15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||