|
अबू सलेम को दिल्ली लाया गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई बम विस्फोट मामले के मुख्य अभियुक्त अबू सलेम को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मुंबई से दिल्ली लाया गया है. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के उपायुक्त आलोक कुमार ने बताया कि सलेम को मुंबई पुलिस रेल से यहाँ लाई. अबू सलेम को मंगलवार को तीस हज़ारी अदालत में मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. दिल्ली में सलेम के ख़िलाफ़ तीन मामले हैं. इनमें एक मामला हत्या की साजिश और दो मामले व्यवसायियों से जबरन धन उगाही के हैं. मुख्य अभियुक्त मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के प्रमुख अभियुक्त अबू सालेम को सन् 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पण के बाद मुंबई लाया गया था. इन धमाकों में ढाई सौ से अधिक लोग मारे गए थे और एक हज़ार से अधिक घायल हुए थे. सालेम के ख़िलाफ़ हत्या, अपहरण और फिरौती माँगने के 60 से अधिक मामले हैं. आरोपों में कहा गया है कि अबू सलेम ने दाऊद इब्राहीम की रची हुई एक साज़िश के तहत बम धमाके में अपने सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद दिया था. मुंबई बम धमाकों के मामले में संजय दत्त को भी अभियुक्त बनाया गया है. संजय दत्त पर आरोप है कि उन्होंने सलेम से लेकर दो एके-56 राइफ़लें अपने पास रखी थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें अबू सलेम के ख़िलाफ़ आरोप निर्धारित18 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सालेम ने अपराध क़बूल किया- पुलिस03 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस संजय दत्त को हथियार दिए थे: अबू सालेम01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस टाडा कोर्ट में संजय और सलेम की पेशी09 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मोनिका बेदी भोपाल में पुलिस हिरासत में05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अब न्यायिक हिरासत में अबू सालेम23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मोनिका बेदी को पाँच वर्ष की सज़ा29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||