|
संजय दत्त को हथियार दिए थे: अबू सालेम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माफ़िया सरगना अबू सालेम ने मुंबई में एक विशेष अदालत को लिखित बयान में बताया है कि उन्होंने 1993 के मुंबई बम धमाकों से पहले अभिनेता संजय दत्त को हथियार दिए थे. उनके 15 पन्ने के इक़बालिया बयान को गुप्त रखा गया था और बुधवार को न्यायालय में जज पीडी कोडे ने वह पढ़कर सुनाया. माफ़िया सरगना ने माना कि वे मुंबई में एक साथी के साथ संजय दत्त के घर पर गए थे और संजय दत्त ने तीन एक-56 राइफ़लें और कुछ ग्रेनेड और कारतूस उनसे लिए थे. उनका कहना था कि इसके बाद संजय दत्त ने दो राइफ़लें वापस कर दी थीं. सालेम का कहना है कि उन्हें 1993 के मुंबई बम धमाकों की किसी योजना या फिर ये धमाके क्यों किए गए, इसके बारे में नहीं पता था. सलेम पर 1993 के मुंबई बम धमाकों में शामिल होने का आरोप है जिनके कारण 250 लोग मारे गए थे. वहीं संजय दत्त पर आरोप है कि उन्होंने सलेम से राइफ़लें लेकर अपने पास रखी थीं और फिर सबूत नष्ट करने के लिए राइफ़ल को इधर-उधर कर दिया. संजय दत्त इन सभी आरोपों का खंडन करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अब न्यायिक हिरासत में अबू सालेम23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सालेम के बचाव के लिए यूरोपीय वकील 21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अबू सालेम का 'इक़बालिया बयान'21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मोनिका को न्यायिक हिरासत में भेजा गया12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पूछताछ में मौजूद रहने की अनुमति नहीं17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अब्दुल क़यूम अंसारी उर्फ़ अबू सालेम 11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||