|
अबू सलेम के ख़िलाफ़ आरोप निर्धारित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की व्यासायिक नगरी मुंबई में एक विशेष अदालत ने 1993 में हुए बम धमाकों के सिलसिले में कथित माफ़िया सरगना अबू सलेम के ख़िलाफ़ आरोप निर्धारित कर दिए हैं. 12 मार्च 1993 को हुए बम धमाकों में लगभग ढाई सौ लोग मारे गए थे. अबू सलेम के दोस्त रियाज़ अहमद सिद्दीक़ी पर भी इसी तरह के आरोप लगाए गए हैं हालाँकि दोनों अभियुक्तों ने ख़ुद को निर्दोष बताया है. अबू सलेम को कुछ महीने पहले पुर्तगाल से प्रत्यार्पित किया गया था. उन पर दर्जन भर मामले चल रहे हैं और उनके मुक़दमे की सुनवाई 22 मार्च से शुरू हो रही है. अबू सलेम पर आतंकवादी निरोधक क़ानून - टाडा और भारतीय दंड संहिता की कुछ अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं जिनमें 1993 के बम धमाकों के दौरान हथियार रखना और हथियार और गोला-बारूद का इंतज़ाम करने के आरोप शामिल हैं. आरोपों में कहा गया है कि अबू सलेम ने दाऊद इब्राहीम की रची हुई एक साज़िश के तहत बम धमाकों के सहभागियों को हथियार और गोला-बारूद दिया था. ग़ौरतलब है कि भारतीय पुलिस को दाऊद इब्राहीम की तलाश है और वह अभी फ़रार है. अबू सलेम पर यह भी आरोप है कि वह फ़िल्म स्टार संजय दत्त को हथियार देने के लिए उनके घर गए थे. जज इस बारे में अभी तय करेंगे कि अबू सलेम पर अलग से मुक़दमा चलाया जाए या फिर अन्य अभियुक्तों के साथ ही, जिनमें संजय दत्त भी शामिल हैं. छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे जो कई महीनों तक जारी रहे थे. उसी समय मार्च 1993 में मुंबई में कई इमारतों में एक साथ बम धमाके हुए थे जिनमें लगभग ढाई सौ लोगों की मौत हो गई थी. मुंबई शेयर बाज़ार की इमारत को भी इम धमाकों से नुक़सान पहुँचा था. | इससे जुड़ी ख़बरें संजय दत्त को हथियार दिए थे: अबू सालेम01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस टाडा कोर्ट में संजय और सलेम की पेशी09 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मोनिका बेदी भोपाल में पुलिस हिरासत में05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अब न्यायिक हिरासत में अबू सालेम23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सलमान टेप की जाँच के आदेश20 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस टेप के मामले में ऐश्वर्या राय से पूछताछ18 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस वकील ने कहा आवाज़ सलमान की नहीं14 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||