BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 दिसंबर, 2005 को 09:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टाडा कोर्ट में संजय और सलेम की पेशी
अबू सलेम
सलेम 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फ़ोटों के आरोपी हैं.
मुंबई में टाडा की एक विशेष अदालत में माफ़िया सरगना अबू सलेम और अभिनेता संजय दत्त की शुक्रवार को पेशी हुई.

सलेम पर 1993 के मुंबई बम धमाकों में शामिल होने का आरोप है वहीं संजय दत्त पर आरोप है कि उन्होंने सलेम से लेकर दो एके-56 राइफ़लें अपने पास रखी थीं.

मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में 123 लोगों पर आरोप है. दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने अबू सलेम की याचिका पर भी कोई फ़ैसला नहीं सुनाया है.

सुप्रीम कोर्ट ने सलेम को दो जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया है.

याचिका में सलेम की ओर से अपील की गई थी कि उनसे पूछताछ के दौरान दो से ज़्यादा अधिकारी मौजूद न हों.

अबू सालेम गिरफ़्तारी की बाद 11 नवंबर से सीबीआई की हिरासत में हैं.

उधर अबू सालेम के साथ पुर्तगाल से भारत लाई गई अभिनेत्री मोनिका बेदी की हिरासत को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.

मोनिका बेदी को भोपाल की एक अदालत ने दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

उन पर चार साल पहले भोपाल से एक फ़र्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोप है.

इससे जुड़ी ख़बरें
फिर पुलिस हिरासत में भेजे गए सालेम
24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>