|
फिर पुलिस हिरासत में भेजे गए सालेम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई की एक अदालत ने एक व्यापारी प्रदीप जैन की हत्या के मामले में माफ़िया सरगना अबू सालेम को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आतंकवाद निरोधी क़ानून यानी टाडा के तहत बनी एक विशेष अदालत ने अबू सालेम को मुंबई पुलिस की एक आतंकवाद निरोधक टीम के हवाले कर दिया. आतंकवाद निरोधक टीम सालेम से 12 साल पहले हुई प्रदीप जैन की हत्या के एक मामले में पूछताछ करना चाहती थी. अबू सालेम ने अदालत में पुलिस हिरासत में अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई थी जिसके बाद अदालत ने पुलिस को लंबे-चौड़े निर्देश दिए जिसपर सालेम के वकील ने संतोष जताया है. इससे एक दिन पहले अदालत ने अबू सालेम को सात दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था. आरोप मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के प्रमुख अभियुक्त अबू सालेम को पिछले दिनों पुर्तगाल से प्रत्यर्पण के बाद मुंबई लाया गया था. इन धमाकों में ढाई सौ से अधिक लोग मारे गए थे और एक हज़ार से अधिक घायल हुए थे. सालेम के ख़िलाफ़ हत्या, अपहरण और फिरौती माँगने के 60 से अधिक मामले हैं. मुंबई पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ 25 मुक़दमे मामले दर्ज कर रखे हैं. अबू सालेम गिरफ़्तारी के बाद 11 नवंबर से सीबीआई की हिरासत में थे. सालेम को अब सात दिसंबर को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. अबू सालेम के वकीलों के अनुसार इस दिन उनका वो बयान पढ़ा जा सकता है जो उन्होंने सीबीआई को दिया था. सूत्रों के अनुसार इस बयान में उन्होंने मुंबई धमाकों में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की है. | इससे जुड़ी ख़बरें अब न्यायिक हिरासत में अबू सालेम23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सालेम के बचाव के लिए यूरोपीय वकील 21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अबू सालेम का 'इक़बालिया बयान'21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मोनिका को न्यायिक हिरासत में भेजा गया12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पूछताछ में मौजूद रहने की अनुमति नहीं17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अब्दुल क़यूम अंसारी उर्फ़ अबू सालेम 11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||