|
रिलायंस विरोध को जॉर्ज का समर्थन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड की राजधानी राँची में रिलायंस फ्रेश के ख़िलाफ़ चल रहे सब्ज़ी विक्रेताओं के आंदोलन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संयोजक जॉर्ज फर्नांडिस का समर्थन मिल गया है. जॉर्ज फर्नांडिस दिल्ली से सीधे राँची पहुँचे और उन्होंने इस आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया. 'जॉर्ज फर्नांडिस जिंदाबाद' के नारों के बीच उन्होंने कहा कि रिलायंस का विरोध कर रहे सब्ज़ी विक्रेताओं के साथ पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया है. उन्होंने कहा, "मैंने टीवी पर अपनी आँखों से देखा कि किस तरह औरतों को मार रहे थे, डंडों से पिटाई कर रहे थे, उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा जा रहा था." जॉर्ज फर्नांडिस ने कहा कि झारखंड की सरकार पूंजीपतियों की हिमायत कर रही है और ग़रीबों का दमन कर रही है. सुरक्षा इंतज़ाम शनिवार को राँची के सब्ज़ी विक्रेताओं ने रिलायंस फ्रेश की तीन दुकानों पर हमला करके तोड़फोड़ की थी जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जॉर्ज फर्नांडिस से जब पूछा गया कि उन्होंने राँची को ही अपने आंदोलन के लिए क्यों चुना, रिलायंस की दुकानें तो और शहरों में भी हैं तो वे नाराज़ हो गए. उन्होंने कहा, "मैं वह आदमी हूँ जो इमरजेंसी के समय अपनी जान देने को तैयार था लेकिन आप मुझसे ऐसे सवाल पूछ रहे हैं." रिलायंस फ्रेश पर सब्ज़ी विक्रेताओं का आरोप है कि वह लागत से कम दाम पर सब्ज़ियाँ बेचकर उनकी रोज़ी-रोटी छीन रहा है. भारी तोड़फोड़ के बाद रिलायंस की दुकानें दोबारा खुल गई हैं और उनकी सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कौड़ा ने आश्वासन दिया है कि रिलायंस फ्रेश को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी और तोड़फोड़ करने वालों से सख़्ती से निबटा जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें राँची में 'रिलायंस फ़्रेश' पर हमला, तोड़फोड़12 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राँची में रिलायंस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन08 मई, 2007 | कारोबार रिलायंस खोलेगा ग्रामीण व्यापार केन्द्र 09 अप्रैल, 2007 | कारोबार रिलायंस को विदेशी कंपनियों से डर नहीं29 जनवरी, 2007 | कारोबार रिलायंस रिटेल बाज़ार में उतरा03 नवंबर, 2006 | कारोबार पता चलेगा आटे-दाल का भाव03 नवंबर, 2006 | कारोबार हरियाणा में रिलायंस का बड़ा निवेश19 जून, 2006 | कारोबार रिलायंस ने रिकॉर्ड शुद्ध मुनाफ़ा कमाया29 अप्रैल, 2004 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||