|
राँची में 'रिलायंस फ़्रेश' पर हमला, तोड़फोड़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड की राजधानी राँची में सैकड़ों छोटे सब्ज़ी विक्रेताओं और छोटे किसानों ने 'रिलायंस फ़्रेश' के तीन स्टोर पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की. यह घटना शनिवार को दोपहर हुई. सब्ज़ी विक्रेताओं और किसानों का आरोप था कि 'रिलायंस फ़्रेश' में सब्ज़ियाँ और फल बाज़ार भाव से कम दामों पर बेचे जा रहे थे. सैकड़ो लोग, जिनमें औरतें भी शामिल थीं, शनिवार को दोपहर, सड़कों पर उतर आए. इनमें बड़ी संख्या में आदिवासी भी थे. वे अपने हाथ में तरह-तरह की सब्ज़ियाँ लिए हुए थे और 'रिलायंस हाय-हाय', 'रिलायंस फ्रेश झारखंड छोड़ो' जैसे नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने 'रिलायंस फ़्रेश' की थरपाकना, सर्कुलर रोड और मोहाराबादी स्थित तीन केंद्रों पर पत्थर फेंके. इस दौरान पुलिस वहाँ मौजूद थी और मूकदर्शन बनी रही. इस घटना के दौरान मौजूद एक ग्राहक बशीर अहमद ने बीबीसी को बताया, "प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ़ 'रिलायंस फ़्रेश' के काँच तोड़ दिए बल्कि ग्राहकों को भी भगा दिया." लोगों का कहना है कि जब हालात नियंत्रण से बाहर जाते हुए दिखे तब पुलिस ने लाठीचार्ज किया. उल्लेखनीय है कि 'रिलायंस फ़्रेश' ने पिछले महीने राँची में चार केंद्र खोले हैं. इसके बाद से ही छोटे सब्ज़ी और फल विक्रेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिए थे. सब्ज़ी विक्रेताओं के एक संगठन के पदाधिकारी शंकर ओझा का आरोप है कि 'रिलायंस फ़्रेश' की दुकाने खुलने के बाद से सब्ज़ियाँ और फल थोक बाज़ार में पहुँच ही नहीं रही हैं और उन्हें सीधे रिलायंस खरीद रहा है. उनका कहना है, "इसके चलते लाखों किसान और सब्ज़ी विक्रेता बेरोज़गार हो गए हैं." पुलिस का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस का कहना है कि शनिवार की तोड़फोड़ से इतना नुक़सान हुआ है कि अगले दो दिनों तक 'रिलायंस फ़्रेश' के स्टोर नहीं खुल पाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें राँची में रिलायंस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन08 मई, 2007 | कारोबार रिलायंस खोलेगा ग्रामीण व्यापार केन्द्र 09 अप्रैल, 2007 | कारोबार रिलायंस को विदेशी कंपनियों से डर नहीं29 जनवरी, 2007 | कारोबार रिलायंस रिटेल बाज़ार में उतरा03 नवंबर, 2006 | कारोबार पता चलेगा आटे-दाल का भाव03 नवंबर, 2006 | कारोबार किसानों को लूटा जा रहा है: वीपी सिंह22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हरियाणा में रिलायंस का बड़ा निवेश19 जून, 2006 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||