|
उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में गुरुवार को छठे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में राज्य के नौ ज़िलों की 52 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इन 52 सीटों पर 785 से अधिक उम्मीदवार हैं जिनके भाग्य का फ़ैसला इस चरण में होना है. इस चरण में कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जो अतिसंवेदनशील घोषित किए जा चुके हैं इस लिहाज से यहाँ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. चुनाव के इस चरण में इलाहाबाद, ग़ाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर और कौशांबी ज़िलों में मतदान हो रहा है. इन ज़िलों की क़रीब आठ विधानसभाएँ नक्सल प्रभावी मानी जाती हैं जिसे ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इलाहाबाद में मतदान करने गए लोगों से जब हमने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस बार वे बिना किसी दबाव के मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना था कि मतदान इतने निष्पक्ष पहले नहीं हुए जितने कि इसबार हो रहे हैं. मतदान करने पहुँची एक मुस्लिम महिला ने बीबीसी को बताया, "इस बार हम किसी भी तरह के दबाव में नहीं हैं और मतदान निष्पक्ष तरीके से हो रहे हैं." गिरता मतदान हालांकि गर्मी और उमस से लोगों के परेशान होने की वजह से आशंका जताई जा रही है कि दिन चढ़ने तक मतदान केंद्रों पर लोगों की तादाद में कमी आ सकती है.
इसे लेकर राजनीतिक दलों में भी खासी चिंता है. पहले से ही ऐसे रुझान आते रहे हैं कि लोगों में इसबार चुनाव को लेकर उत्साह कुछ कम है. ऐसा अभी तक संपन्न हो चुके पाँच चरणों के मतदान प्रतिशत को देखते हुए भी कहा जा सकता है. इसके अलावा इस चरण में राज्य की दो लोकसभा सीटों, मिर्ज़ापुर और राबर्ट्सगंज के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कई बड़े नेता भी मैदान में हैं जिनमें प्रमुख हैं बीजेपी के केसरी नाथ त्रिपाठी, अपना दल के प्रमुख सोनेलाल पटेल और कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी. इन क्षेत्रों में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए बड़ी संख्या में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. लगभग 64 हज़ार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया गया है. चुनाव का अब एकमात्र और चरण शेष हैं जिसमें आठ मई को वोट डाले जाने हैं. वोट दो..वोट दो.. बसपा की मायावती, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने इन ज़िलों में तूफानी दौरे किए.
मायावती ने अपनी सभाओं में सत्ता मिलने पर समतामूलक व्यवस्था के साथ भयमुक्त शासन देने का वादा किया और मुसलमान मतदाताओं पर प्रभाव डालने की पूरी कोशिश की. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को इलाहाबाद में कहा कि गैर कांग्रेसी सरकारें नीतियों के मामले में दिवालिया हैं. जौनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार कल्याण सिंह ने कहा कि भाजपा ही उत्तर प्रदेश के गुंडाराज समाप्त कर सकती है. राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 6086 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से सबसे अधिक 2587 निर्दलीय हैं. सभी चरणों में हुए मतदान के परिणाम 11 मई को घोषित होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार ज़ोरों पर15 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार हटाएँगी उमा13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती की रणनीति से घर में घिरे अजित सिंह 13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले में दूसरा आरोपपत्र10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में 45 प्रतिशत मतदान07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||