BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 अप्रैल, 2007 को 18:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर प्रदेश में पाँचवें चरण का प्रचार थमा
चुनाव
राज्य में सात चरणों में मतदान हो रहा है और नतीजा ग्यारह अप्रैल को घोषित होगा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पाँचवें चरण के लिए हो रहा चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम को समाप्त हो गया है.

इस चरण में 58 सीटों के लिए 28 अप्रैल को मतदान होगा.

महत्व के हिसाब से पाँचवें चरण के मतदान पर सबसे ज़्यादा लोगों की निगाहें टिकी हैं क्योंकि इसमें राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के क्षेत्र आते हैं.

जहाँ एक ओर रायबरेली और अमेठी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र हैं वहीं राज्य की राजधानी लखनऊ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सांसद हैं.

ये सभी कद्दावर नेता अपने क्षेत्र के मतदाताओं से रूबरू होकर वोट माँग चुके हैं.

पाँचवें चरण में रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, लखनऊ, उन्नाव, भगवंतनगर और प्रतापगढ़ सहित कई ज़िलों में विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

राज्य में सात चरणों में मतदान हो रहा है और परिणाम 11 मई को घोषित होंगे.

मुलायम सिंह यादव'आएंगे तो स्वागत है..'
मुलायम सिंह कहते हैं कि दूसरे दलों के विधायक आना चाहेंगे तो स्वागत है.
उभरने लगे धार्मिक मुद्दे
उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान सांप्रदायिक मुद्दे फिर तेज़ी से उभर रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
निठारी मामले में दूसरा आरोपपत्र
10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश में 45 प्रतिशत मतदान
07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>