|
चुनाव बाद गठबंधन से इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद किसी भी पार्टी से समझौता नहीं करेगी. वहीं सपा ने भी भाजपा या कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने की संभावना से इनकार किया है. लखनऊ में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि भापजा गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा. ग़ौरतलब है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (यूनाइटेड) और अपना दल के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी चुनाव के बाद किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. श्रीनगर में हुर्रियत के कट्टरपंथी नेता अली शाह गिलानी की रैली में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगने के मामले पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस की नरम नीति का नतीज़ा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने आतंकवाद से लड़ने के लिए आतंकवाद निरोधक क़ानून यानी पोटा को लागू किया था लेकिन यूपीए सरकार ने इसे हटा दिया. 'गांधी परिवार से दुश्मनी नहीं' दूसरी ओर सपा महासचिव अमर सिंह ने भी चुनाव के बाद भाजपा या कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना से इनकार किया है. प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के अनुमानों को स्वीकार करने से इनकार करते हुए अमर सिंह ने कहा कि सपा के संदर्भ में ये हमेशा ग़लत साबित हुए हैं.
उन्होंने एग्जिट पोल के उन नतीजों को भी ख़ारिज कर दिया जिनमें उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा बनने और सपा के तीसरे स्थान पर रहने का अनुमान जताया गया है. अमर सिंह ने कहा कि लड़ाई ख़त्म होने तक वह हार स्वीकार नहीं करेंगे. एक सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा कि वह यह कतई नहीं मानते कि उनकी पार्टी कमजोर हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी से उनकी न तो राजनीतिक दुश्मनी है और न ही व्यक्तिगत. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्साह की कमी किसी के लिए शुभ संकेत नहीं22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी में चौथे चरण का प्रचार समाप्त21 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी में तीसरे चरण में 50 प्रतिशत मतदान18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार हटाएँगी उमा13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस दूसरे चरण में 45 फ़ीसदी मतदान13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में 45 प्रतिशत मतदान07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा ने विवादित सीडी से पल्ला झाड़ा06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावों में प्रचार के नए तरीके31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||