|
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में पुलिस का कहना है कि देश के पूर्वी भाग में एक आत्मघाती हमलावर ने धमाका किया है और कई पुलिसकर्मी मारे गए हैं. उधर कनाडा के सीबीसी चैनल का कहना है कि उसे उन दो फ़्रांसीसी राहतकर्मियों का वीडियो मिला है जिनका अफ़ग़ानिस्तान में ग्यारह दिन पहले अपहरण हुआ था. पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में हुए आत्मघाती धमाके में आठ पुलिस अधिकारी मारे गए हैं. ख़ोस्त प्रांत की सीमावर्ती पुलिस के मुख्यालय के मुख्य द्वार के बाहर धमाका हुआ. ये पाकिस्तान के साथ सटी सीमा के क़रीब है. हाल में अफ़ग़ानिस्तान की सरकार के ख़िलाफ़ तालेबान लड़ाकों के आत्मघाती हमले बढ़ रहे हैं. शिराक़ का करज़ई को फ़ोन दूसरी ओर सीबीसी ने अपनी वेबसाइट पर वीडियो से बनाए गए कुछ चित्र दिखाए हैं. सीबीसी के अनुसार वीडियो में फ़्रासीसियों के तीन अफ़ग़ान अपहरणकर्ता भी दिखते हैं. वीडियो के अनुसार फ़्रांसीसियों की आँखों पर पट्टी बंधी हुई है और वे ज़ंजीरों में दिखाए गए हैं जबकि अपहरणकर्ता हथियारों से लैस हैं. शुक्रवार को फ़्रांस के राष्ट्रपति ज्याक़ शिराक़ ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई से फ़ोन पर बातचीत की और उन्हें फ़्रासीसियों को रिहा करवाने में मदद करने का अनुरोध किया. ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति हामिद करज़ई के पिछले महीने तालेबान के साथ समझौता कर अगवा किए गए एक इतालवी पत्रकार की रिहाई सुनिश्चित करने की कड़ी आलोचना हुई थी. उन्होंने तब कहा था कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में भूंकप के बड़े झटके03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने तीन को खुलेआम फाँसी दी01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल में बम विस्फोट, चार की मौत28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नैटो का तालेबान के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान नेता की गिरफ़्तारी का खंडन'02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्व मुजाहिदीन के समर्थन में प्रदर्शन23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||