BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 अप्रैल, 2007 को 16:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
निजी सवाल न पूछने के निर्देश दिए गए
फॉर्म में माँगी गई थी कई निजी जानकारियाँ
भारत सरकार ने उस प्रावधान को वापस लेने का फ़ैसला किया है जिसके तहत कामकाज के सालाना आकलन के लिए भरे जाने वाले फॉर्म में महिला प्रशासनिक अफ़सरों को मासिक-धर्म के बारे में पूरी जानकारी देनी थी.

कार्मिक मंत्रालय के सचिव सत्यानंद मिश्रा ने बीबीसी को बताया कि आकलन वाले फ़ॉर्म से आपत्तिजनक सवालों को हटाया दिया गया है.

इस सिलसिले मे सीपीआई (एम) की सांसद और महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली बृंदा कारत ने एक शिष्टमंडल के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की थी.

बढते दबाव के बाद आख़िरकार भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने उन सवालों को हटाने का फैसला किया.

महिला प्रशासनिक अधिकारियों ने इस बात को लेकर नाराज़गी जताई थी कि उनसे मासिक-धर्म संबंधी जानकारी देने के लिए कहा जा रहा है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के कामकाज का वार्षिक आकलन और उनकी स्वास्थ्य जाँच अनिवार्य है इसलिए इस फॉर्म को भरने से बचना अधिकारियों के लिए असंभव था.

मांग

महिला अधिकारियों की नाराज़गी सामने आने पर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने मामले पर पुनर्विचार की बात कही थी.

इस पूरे विवाद की जड़ में अप्रेजल फॉर्म का 58वाँ पन्ना था जिसे केंद्रीय कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन मंत्रालय ने जारी किया था.

फॉर्म में निर्देश दिए गए थे कि महिला अधिकारी अपने मासिक धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दें जिसमें पिछले मासिक धर्म की तारीख़ सहित मातृत्व अवकाश आदि के बारे में पूर्ण विवरण शामिल हो.

बीबीसी से जिन महिला प्रशासनिक अधिकारियों ने बात की थी उनका यही कहना था कि इस तरह की निजी जानकारी माँगी गई थी वह किसी दृष्टि से उचित नहीं थी.

महाराष्ट्र सरकार की संयुक्त सचिव सीमा व्यास का भी कहना था कि इस तरह के सवाल पूछने की कोई आवश्यकता ही नहीं थी.

चीनी महिला नंबर वन
चीन के अरबपतियों की सूची में पहली बार एक महिला पहले नंबर पर.
महिलाएँ'काम अधिक, हक़ कम'
अधिक काम करने के बाद भी फ़ैसले लेने में महिलाओं की भूमिका काफ़ी कम है.
सम्मेलनमहिलाओं के अधिकार
मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के बारे में न्यूयॉर्क में सम्मेलन हो रहा है.
मुस्लिम महिलाएँतलाक़ का अधिकार
नए मॉडल निकाहनामे में शिया महिलाओं को तलाक़ का हक़ दिया गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
फिर की गई महिलाओं की उपेक्षा
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>