BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 दिसंबर, 2006 को 19:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय महिला हॉकी टीम को कांस्य पदक
फ़ाइल फ़ोटो
भारतीय महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता है
जहाँ एक ओर भारतीय हॉकी की पुरुष टीम की इस बार के एशियाई खेलों से शर्मनाक वापसी हुई है वहीं भारतीय महिलाओं ने हॉकी में कांस्य पदक जीता है.

भारत की महिला हॉकी टीम ने तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.

दोहा में हो रहे एशियाई खेलों में इसबार महिला हॉकी में चीन ने स्वर्ण पदक जीता है जबकि जापान दूसरे नंबर पर रहा.

जापान को रजत पदक दिया गया है. बुधवार को हुए मुकाबले में चीन की महिला हॉकी टीम ने जापान की महिला टीम को 1-0 से हरा दिया था.

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान ज्योति सुनीता कुल्लू ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भारतीय महिला हॉकी के लिए यह जीत एक बड़ी उपलब्धि है.

ग़ौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम इसबार के एशियाई खेल से बिना कोई पदक जीते ही वापस लौट आई है. पुरुषों की यह हॉकी टीम सेमीफ़ाइनल में भी अपनी जगह बना पाने में नाकाम रही.

हॉकी की दुर्दशा

भारतीय हॉकी टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफ़आईएच) की अध्यक्ष एल्स वॉन ब्रेदा व्रीसमैन ने कहा था कि भारतीय हॉकी अभी दुर्दशा में दौर में है और इसके लिए खिलाड़ी ख़ुद ज़िम्मेदार हैं.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम के घटिया प्रदर्शन का ज़िक्र करते हुए कहा था कि भारत के खिलाड़ियों को कभी पूर्व विश्व चैम्पियन रहने के ख़्वाब से उबर कर भविष्य की ओर देखना चाहिए.

आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम पहली बार एशियाई खेलों की हॉकी स्पर्धा में बिना कुछ हासिल किए लौट आई.

उल्लेखनीय है कि एफ़आईएच के नए नियमों के मुताबिक़ एशियाई खेलों में फ़ाइनल तक पहुँचने वाली टीमों को ओलंपिक में सीधे प्रवेश मिलता है.

ऐसे में भारत के पास अब एक ही विकल्प है कि वो अगले साल के शुरू में होने वाली तीन क्वालीफ़ाइंग प्रतियोगिताओं में से किसी एक में जीत दर्ज करे.

इस साल सितंबर में जर्मनी में हुए हॉकी विश्व कप में भाग लेने वाली 12 टीमों में भारत 11 वें पायदान पर ख़िसक गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>