|
अफग़ानिस्तान में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण-पूर्वी अफग़ानिस्तान में इंजन में ख़राबी आ जाने की वज़ह से एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. प्राप्त समाचारों के अनुसार यह एक अमरीकी चिनूक हेलीक़ॉप्टर था लेकिन गठबंधन की तरफ से इस विषय में कोई और जानकारी नहीं दी गई. हेलीकॉप्टर में सवार लोगों का पता लगाने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. अफग़ानिस्तान में गठबंधन और नैटो की सेनाओं ने पिछले कुछ सालों में अपने कई हेलीकॉप्टर खो दिए हैं लेकिन ऐसा कहा जाता है कि सिर्फ़ एक ही हेलीकॉप्टर हमले में गिराया गया है. नैटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग बल के कर्नल टॉम कॉलिंस ने समाचार एजेंसी ऐसोसिएटेड प्रेस को बताया," पाइलट ने हमें इंजन में ख़राबी होने की जानकारी दे दी थी. हमें पूरा विश्वास है कि ये दुश्मनों की कार्रवाई नहीं है." स्थानीय लोगों ने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया कि हेलीकॉप्टर ज़ाबुल प्रांत के शाह जॉय ज़िले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पाकिस्तान की सीमा से लगे ज़ाबुल प्रांत में हाल ही में तालेबान ने कुछ गतिविधियाँ की थीं. तालेबान के एक प्रवक्ता ने बताया कि हेलीकॉप्टर को हमले में गिराया गया लेकिन क़ाबुल में बीबीसी के अलासेटेयर लीथेड का कहना है कि तालेबान हमेशा ऐसे दावे करता रहता है जो कि गलत साबित होते हैं. अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि हेलीकॉप्टर सैन्य-अभियान पर था कि नहीं. हमारे संवाददाता का कहना है कि हेलीकॉप्टर क़ाबुल के पास बाग्राम एअरबेस पर रुका था जहाँ मौसम बहुत ही ख़राब था लेकिन ज़ाबुल में मौसम साफ था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति ज़िंदा बचा'27 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना तेहरान में विमान दुर्घटना में 38 की मौत27 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 18 अमरीकी सैनिक मारे गए20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में नाकाम रही रणनीति 09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोलैंड नैटो को एक हज़ार सैनिक और देगा14 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना तालेबान ने 'कबूली मौत की बात'27 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||