|
इराक़ में 18 अमरीकी सैनिक मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 13 जवान मारे गए हैं. उधर करबला में विद्रोहियों के हमले में पाँच अमरीकी सैनिक मारे गए. पिछले कुछ महीनों में किसी एक दिन अमरीकी सैनिकों के मारे जाने की यह सर्वाधिक संख्या है. हालाँकि सेना ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना का कारण नहीं बताया है. इस घटना की जाँच की जा रही है. इराक़ी पुलिस के मुताबिक यह घटना बक़ूबा शहर के दक्षिण में हुई. पूर्ववर्ती बाथ पार्टी से संबंधित वेबसाइट जैश अल मुजाहिदीन ने दावा किया है कि इस्लामी चरमपंथियों ने हेलिकॉप्टर को मार गिराया है. हालाँकि इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है. हताहत सेना के बयान में कहा गया है,"एक अमरीकी हेलिकॉप्टर दोपहर के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गठबंधन देशों के सुरक्षा बलों ने तत्परता से कार्रवाई की लेकिन उस पर सवार सभी 13 लोग मारे गए." बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ में अमरीकी हेलिकॉप्टर पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं लेकिन इतनी क्षति कभी नहीं हुई. इस बीच करबला में अमरीकी सैनिकों पर हुए हमले में पाँच जवान मारे गए. यहाँ एक के बाद एक कई धमाक हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश पर लगाम लगाने का प्रयास19 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में शिया 'लड़ाका' पकड़ने का दावा19 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश सांसदों को समझाने में जुटे18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना ईरान की अमरीका को चुनौती18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी शिया नेता का सख़्त बयान17 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||