BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 फ़रवरी, 2007 को 16:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बगलिहार बाँध को मंज़ूरी, कम होगी ऊँचाई
बगलिहार
बगलिहार बाँध पर काम चल रहा है
विश्व बैंक के एक तटस्थ विशेषज्ञ ने जम्मू-कश्मीर में बगलिहार पनबिजली परियोजना को जारी रखने को मंज़ूरी दे दी है. लेकिन भारत से बाँध की ऊँचाई 1.5 मीटर कम करने को कहा गया है.

पाकिस्तान की शिकायत पर विश्व बैंक ने चेनाब नदी पर बन रहे बगलिहार बाँध के मामले पर एक तटस्थ विशेषज्ञ को नियुक्त किया था.

पाकिस्तान ने बाँध की ऊँचाई कम करने के अलावा और भी आपत्तियाँ दर्ज की थी. स्विट्ज़रलैंड के बर्न शहर में भारत और पाकिस्तान के राजनयिकों को यह रिपोर्ट सौंप दी गई.

इस रिपोर्ट में यह भी कहा है कि चेनाब नदी पर बाँध बनाकर भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन नहीं कर रहा है.

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1960 की सिंधु जल संधि में विश्व बैंक तीसरा पक्ष है. संधि के प्रावधानों के मुताबिक़ सभी मामलों पर तटस्थ विशेषज्ञ का फ़ैसला आख़िरी होगा.

अलग-अलग दावे

बगलिहार बाँध की प्रस्तावित ऊँचाई 144.5 मीटर है. पाकिस्तान ने इस परियोजना का विरोध किया था. उसे ख़ासकर बाँध की ऊँचाई पर आपत्ति थी. इस मामले को लेकर वर्ष 2005 में पाकिस्तान ने विश्व बैंक का दरवाज़ा खटखटाया था.

पाकिस्तान को डर है कि इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद उसके पंजाब प्रांत में पानी की आपूर्ति पर असर पड़ेगा.

रिपोर्ट आ जाने के बाद भारत और पाकिस्तान ने इस मामले में जीत का दावा किया है. पाकिस्तान के जल और विद्युत मंत्री लियाक़त अली जटोई ने इस्लामाबाद में कहा कि ये पाकिस्तान की जीत है.

उन्होंने कहा, "विश्व बैंक की रिपोर्ट आ गई है. इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बाँध का डिज़ाइन संधि का उल्लंघन है."

दूसरी ओर भारत के जल संसाधन मंत्री सैफ़ुद्दीन सोज़ ने कहा कि इस बाँध पर भारत का जो रुख़ था, विशेषज्ञ समिति ने काफ़ी हद तक उसे मान लिया है.

उन्होंने कहा, "इस रिपोर्ट के बाद परियोजना के डिज़ाइन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ना ही बिजली उत्पादन में ही घाटा होगा."

सैफ़ुद्दीन सोज़ ने कहा कि जहाँ तक बाँध की ऊँचाई कम करने की बात है, भारत ने पहले ही पाकिस्तान को इस तरह का प्रस्ताव दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
बगलिहार के लिए विशेषज्ञ जम्मू पहुँचे
01 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
विश्व बैंक ने तटस्थ जाँच की बात की
29 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने विश्व बैंक से अपील की
18 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
बगलिहार पर पाकिस्तान की शिकायत
11 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>