BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 फ़रवरी, 2007 को 16:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी की फ़ोटो प्रतियोगिता
बीबीसी फ़ोटो प्रतियोगिता

दक्षिण एशिया को हम आपकी नज़रों से देखना चाहते हैं - या फिर अन्य शब्दों में कहें तो आपको मोबाइल फ़ोन के कैमरा लैंस से.

जी हाँ, बीबीसी दक्षिण एशिया फ़ोटो प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसका विषय है - "मेरी बदलती दुनिया".

इस प्रतियोगिता के तहत ऐसे फ़ोटो शामिल किए जाएंगे जो आप अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरे से खीचेंगे और कौन जाने, आपका फ़ोटो ईनाम जीत ले.

बीबीसी न्यूज़ डॉट कॉम दक्षिण एशिया के लिए पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है.

इस प्रतियोगिता के तहत जो भी तस्वीरें हासिल होंगी उनमें से हर सप्ताह सबसे दिलचस्प तस्वीरों का ज़िक्र किया जाएगा और जज जिन तस्वीरों को सबसे अच्छा बताएंगे उन्हें ईनाम भी दिया जाएगा.

  • पहला पुरस्कार: आईपॉड वीडियो
  • दूसरा पुरस्कार: डिजिटल कैमरा
  • तीसरा पुरस्कार: वर्ल्डस्पेस सैटेलाइट रेडियो

इन तीन पुरस्कारों के अलावा हर सप्ताह भी कुछ ईनाम जीतने का मौक़ा मिलेगा. यह प्रतियोगिता 31 मार्च 2007 तक चलेगी.

इसलिए अगर आपके मोबाइल फ़ोन में अगर कैमरा है तो बस उससे इस तरह की तस्वीरें खींचना शुरू कर दीजिए जो बिल्कुल अलग और कुछ ख़ास हों.

आप अपने फ़ोटो इस पते पर ईमेल कर सकते हैं - yourpics@bbc.co.uk या फिर 0091 99 11 66 11 66 पर एमएमएस भी कर सकते हैं. फोटो भेजते समय शीर्षक लिखना ना भूलें - "My Changing World" साथ में अपना नाम, शहर का नाम और ईमेल पता लिखना ना भूलें.

यहाँ यह भी ध्यान दिलाना ज़रूरी है कि जब आप तस्वीरें खींचें तो ख़ुद को या किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी तरह से ख़तरे में ना डालें और न ही कोई नियम-क़ानून तोड़ें.

इससे जुड़ी ख़बरें
मोबाइल में ही मिलेगा सब कुछ
28 अप्रैल, 2005 | कारोबार
मोबाइल फोन का बढ़ता बाज़ार
06 अक्तूबर, 2006 | कारोबार
मोबाइल में क़ैद हुए बम धमाके
09 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>