|
शिल्पा को राजनीति में आने का न्यौता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के नेता विनोद खन्ना ने बॉलीवुड अभिनेत्री और ब्रिटेन के टेलीविज़न रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' की विजेता शिल्पा शेट्टी को पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है. एक समय ख़ुद बड़े पर्दे पर जलवा दिखा चुके भाजपा सांसद विनोद खन्ना ने मंगलवार को चंडीगढ़ में कहा कि उनकी पार्टी शिल्पा को अपने साथ लेने के लिए तैयार हैं. हालाँकि पार्टी के उपाध्यक्ष मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा है कि पार्टी की तरफ़ से इस तरह का कोई न्यौता शिल्पा शेट्टी को नहीं दिया गया है और यह विनोद खन्ना जी की अपनी निजी राय हो सकती है. विनोद खन्ना ने कहा कि शिल्पा को भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी भी भारत की राजनीति में 'बिग ब्रदर' की तरह है. उनका कहना था, "हम निश्चित रुप से उन्हें एक सक्षम उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं. वो भविष्य में हमसे जुड़ सकती हैं." इस पर मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि विनोद खन्ना चूँकि फ़िल्मी दुनिया से जुड़े रहे हैं इसलिए शिल्पा शेट्टी को इस तरह का न्यौता उन्होंने व्यक्तिगत रूप से दिया है और यह पार्टी का फ़ैसला नहीं है. मुख़्तार अब्बास नक़वी ने अलबत्ता यह ज़रूर कहा कि अगर विनोद खन्ना शिल्पा शेट्टी को पार्टी में शामिल करने का कोई प्रस्ताव सामने रखेंगे तो उस पर विचार किया जा सकता है. गुरदासपुर से तीन बार सांसद चुने गए विनोद खन्ना से जब पत्रकारों ने ये पूछा कि क्या वो इस प्रस्ताव पर वाक़ई गंभीर हैं, तो उनका जवाब था, "मैं कोई मज़ाक नहीं कर रहा हूँ. मैं जो भी कहता हूँ, उसका कुछ वज़न होता है." उनका कहना था, "मेरे भाजपा में शामिल होने के बाद कई अभिनेता-अभिनेत्री पार्टी में शामिल हुए. इसी तरह हम ऐसे सक्षम लोगों की ओर देख रहे हैं और शिल्पा उनमें से एक हैं." ये पूछे जाने पर कि क्या भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह या पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता ने शिल्पा से संपर्क किया है, उन्होंने कहा, "मैं अभी ज़्यादा बता नहीं सकता लेकिन आप इंतज़ार करें और देखें." ग़ौरतलब है कि रविवार को शिल्पा शेट्टी ब्रिटेन के टेलीविज़न रियलिटी शो बिग ब्रदर की विजेता घोषित की गईं और इससे उनकी लोकप्रियता में ख़ासा इज़ाफ़ा हुआ है. 'बिग ब्रदर' के घर में शिल्पा के ख़िलाफ़ कथित नस्लभेदी टिप्पणियों का मामला ब्रिटेन से लेकर भारत तक गूँजा और माना जा रहा है कि इससे शिल्पा के चहेतों की तादाद बढ़ी है. | इससे जुड़ी ख़बरें क्या बिग ब्रदर में जीत से सँवरेगा करियर?30 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा का कैरियर बेहतर होगा?29 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा की जीत पर मिली-जुली राय29 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी जीतीं28 जनवरी, 2007 | पत्रिका जीत से कुछ क़दम दूर शिल्पा शेट्टी27 जनवरी, 2007 | पत्रिका बच गईं शिल्पा, जो और क्लियो बाहर26 जनवरी, 2007 | पत्रिका मैं नस्लवादी नहीं हूँ: जेड गुडी20 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'बदमिज़ाज' जेड में है सोच-समझ की कमी19 जनवरी, 2007 | पत्रिका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||