|
गैस की कीमत तय करने पर सहमति बनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रस्तावित पाइपलाइन के ज़रिए ईरान से पाकिस्तान के रास्ते भारत तक पहुँचने वाली गैस की कीमत तय करने पर तीनों देशों के बीच सहमति बन गई है. ईरान के तेल उपमंत्री हजोतुल्ला ग़ानिमी फर्द ने तेहरान में कहा कि तीनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठक में गैस की कीमत तय करने के फॉर्मूले पर सहमति बनी. उनका कहना था, "तीन दिनों तक चली बातचीत के बाद हम मूल्य निर्धारण फॉर्मूला निकालने में कामयाब रहे." ग़ानिमी फर्द ने कहा, "अब तीनों देशों के प्रतिनिधि इस फॉर्मूले को अपनी सरकारों के समक्ष रखेंगे और हम उनके विचार जानने के बाद अगला क़दम उठाएंगे." तीनों पक्षों को इस फॉर्मूले पर अंतिम राय देने के लिए एक माह का समय दिया गया है. ग़ानिमी फर्द ने उम्मीद जताई कि तीनों देश जून के आख़िर में होने वाली बैठक में अन्य मसलों पर विचार करेंगे. महत्वाकांक्षी परियोजना तीनों देशों के बीच लगभग सात अरब डॉलर की लागत से 2600 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने पर बातचीत वर्ष 1994 में शुरू हुई थी लेकिन किसी न किसी मुद्दे पर असहमति के कारण इस परियोजना के क्रियान्वयन में देरी हो रही है. शुरुआती बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. शांति वार्ता शुरू होने के बाद फरवरी 2004 में इस पर फिर बात शुरू हुई. तब ईरान ने भारत और पाकिस्तान पर उचित मूल्य देने से इनकार करने का आरोप लगाया. इसके समाधान के लिए तीनों देश पिछले साल अगस्त में सलाहकार नियुक्त करने पर सहमत हुए. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पूरा होने से भारत को तेज़ी से बढ़ रही अपनी ऊर्जा ज़रूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीका के कारण पाइपलाइन अधर में'23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'गैस पाइपलाइन पर तेज़ी से अमल हो'03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में धमाकों से पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त12 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस गैस क़ीमत तय करने के लिए सलाहकार04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस गैस मूल्य पर सहमति नहीं03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस रूस ने पाइपलाइन बनाने की पेशकश की16 जून, 2006 | पहला पन्ना 'गैस पाइपलाइन पर तीनों देश सहमत'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||