|
असम में धमाकों से पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि पूर्वोत्तर राज्य असम में पिछले 24 घंटों में दो विस्फोट हुए हैं जिनसे कच्चे तेल की पाइपलाइनों को नुक़सान पहुँचा है. अधिकारियों का कहना है कि इन पाइपलाइनों से तेल की आपूर्ति को रोकना पड़ा है ताकि आग आसपास के तेल एकत्रित करनेवाले केंद्रों में न फैल जाए. धमाकों की वजह से लगी आग को बुझाने में घंटों लगे. साथ पाइपलाइनों को बंद किए जाने से असम की रिफाइनरियों को तेल की आपूर्ति में घंटों बाधा पड़ी. असम पुलिस गुप्तचर शाखा के प्रमुख खगेन सरमा ने बताया कि इन धमाकों के पीछे यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम (उल्फ़ा) का हाथ लगता है. दो दिन पहले ही विद्रोहियों ने अर्धसैनिक बलों पर हमला किया था जिसमें तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे और अनेक घायल हो गए थे. ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह गुवाहाटी में हुए तीन बम धमाकों में 17 लोगों की मौत हो गई थी. इस वर्ष सितंबर महीने में भारत सरकार और उल्फ़ा के बीच बातचीत टूट गई थी तब से असम में हिंसा में बढोत्तरी हुई है. हाल में केंद्र सरकार ने उल्फ़ा के ख़िलाफ़ प्रतिबंध दो साल के लिए और बढ़ाया दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें असम में सुरक्षा की समीक्षा06 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस गुवाहाटी में तीन बम धमाके, 15 की मौत05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आराम फ़रमा रहे हैं बोडो अलगाववादी29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में 'स्वतंत्रता' पर जनमत-संग्रह07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में 11 सुरक्षा कर्मियों की 'हत्या'06 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में संघर्षविराम ख़त्म, कार्रवाई शुरु24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||