BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 नवंबर, 2006 को 21:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असम में धमाकों से पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त

असम में तैनात सुरक्षाबल
हाल में असम में हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है
पुलिस का कहना है कि पूर्वोत्तर राज्य असम में पिछले 24 घंटों में दो विस्फोट हुए हैं जिनसे कच्चे तेल की पाइपलाइनों को नुक़सान पहुँचा है.

अधिकारियों का कहना है कि इन पाइपलाइनों से तेल की आपूर्ति को रोकना पड़ा है ताकि आग आसपास के तेल एकत्रित करनेवाले केंद्रों में न फैल जाए.

धमाकों की वजह से लगी आग को बुझाने में घंटों लगे. साथ पाइपलाइनों को बंद किए जाने से असम की रिफाइनरियों को तेल की आपूर्ति में घंटों बाधा पड़ी.

असम पुलिस गुप्तचर शाखा के प्रमुख खगेन सरमा ने बताया कि इन धमाकों के पीछे यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम (उल्फ़ा) का हाथ लगता है.

दो दिन पहले ही विद्रोहियों ने अर्धसैनिक बलों पर हमला किया था जिसमें तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे और अनेक घायल हो गए थे.

ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह गुवाहाटी में हुए तीन बम धमाकों में 17 लोगों की मौत हो गई थी.

इस वर्ष सितंबर महीने में भारत सरकार और उल्फ़ा के बीच बातचीत टूट गई थी तब से असम में हिंसा में बढोत्तरी हुई है.

हाल में केंद्र सरकार ने उल्फ़ा के ख़िलाफ़ प्रतिबंध दो साल के लिए और बढ़ाया दिया था.

बोडो अलगाववादीआरामतलब अलगाववादी
बोडो अलगाववादी इन दिनों 'जनता के पैसों' पर आराम फ़रमा रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
असम में सुरक्षा की समीक्षा
06 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
गुवाहाटी में तीन बम धमाके, 15 की मौत
05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
आराम फ़रमा रहे हैं बोडो अलगाववादी
29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
असम में 'स्वतंत्रता' पर जनमत-संग्रह
07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
असम में 11 सुरक्षा कर्मियों की 'हत्या'
06 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>