BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 नवंबर, 2006 को 02:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असम में सुरक्षा की समीक्षा

घायल
घायलों में कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है
केंद्र सरकार ने गुवाहाटी बम धमाकों के बाद असम की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की है.

साथ ही केंद्रीय गृह सचिव वीके दुग्गल ने असम के मुख्य सचिव एस काबिलान से हालात की जानकारी ली.

दूसरी ओर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुवाहाटी बम धमाकों की आलोचना की है.

प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार संजय बारू ने उनकी ओर से जारी बयान में कहा है कि 'निर्दोष लोगों की हत्या कायरता है और हिंसा से कोई उद्देश्य हासिल नहीं किया जा सकता है.'

ग़ौरतलब है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के शहर गुवाहाटी में रविवार को हुए तीन बम धमाकों में 17 लोगों की मौत हो गई थी.

इन विस्फोटों में कम से कम 30 लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.

इधर इन धमाकों के विरोध में कुछ संगठनों ने सोमवार को बंद का आह्वान किया है.

धमाके

पुलिस के मुताबिक पहला धमाका गुवाहाटी के भीड़-भाड़ वाले इलाके फ़ैंसी बाज़ार में हुआ.

फ़ैंसी बाज़ार में जहाँ पर विस्फोट हुआ है वहाँ हिंदी भाषी राज्य बिहार के कुछ लोग कीर्तन करने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस समारोह में हुए धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई.

दूसरा धमाका शहर के दक्षिणी हिस्से में एक ऐसी जगह पर हुआ जहाँ पर पत्थर तोड़ने का काम किया जाता है. इस धमाके में चार लोगों की मौत हो गई.

तीसरा धमाका गुवाहाटी के एक अंदरूनी इलाके में स्थित बालाजी मंदिर में हुआ. इस धमाके में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

हालांकि अभी तक किसी चरमपंथी संगठन ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है पर पुलिस का कहना है कि इनके पीछे अलगाववादी गुट उल्फ़ा का हाथ हो सकता है.

राज्य पुलिस के खुफ़िया विभाग के प्रमुख खगेन सरमा ने बताया कि उल्फ़ा ने पिछली कुछ घटनाओं की तरह इस बार भी हिंदी भाषी लोगों को अपना निशाना बनाया है.

ग़ौरतलब है कि इसी वर्ष सितंबर महीने में भारत सरकार और उल्फ़ा के बीच बातचीत टूट गई थी. इसके बाद से रविवार की घटना अभी तक की सबसे बड़ी हिंसक घटना है.

बोडो अलगाववादीआरामतलब अलगाववादी
बोडो अलगाववादी इन दिनों 'जनता के पैसों' पर आराम फ़रमा रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
गुवाहाटी में तीन बम धमाके, 15 की मौत
05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
आराम फ़रमा रहे हैं बोडो अलगाववादी
29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
असम में 'स्वतंत्रता' पर जनमत-संग्रह
07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
असम में 11 सुरक्षा कर्मियों की 'हत्या'
06 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'आज़ादी के बावजूद असमानता कायम'
20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>