BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 अगस्त, 2006 को 14:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गैस क़ीमत तय करने के लिए सलाहकार
पाइपलाइन
ईरान से आयातित गैस की कीमत को लेकर तीनों देशों के बीच मतभेद है
भारत, पाकिस्तान और ईरान गैस पाइप लाइन परियोजना के ज़रिए मिलने वाली गैस की क़ीमतें निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र सलाहकार नियुक्त करने पर सहमत हुए हैं.

ग़ौरतलब है कि ईरान से पाकिस्तान और भारत को आने वाली गैस पाइप लाइन के बारे में तीनों देशों के सचिव स्तर की दो दिन की बैठक के बाद शुक्रवार को यह सहमति बनी है.

गैस की क़ीमत के बारे में सलाहकारों के बारे में जल्दी ही औपचारिकताएँ पूरी की जाएंगी और उम्मीद जताई गई है कि एक महीने में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.

भारत के पैट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा कि ईरान गैस पाइप लाइन परियोजना दक्षिण एशिया क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए बहुत अहम है और तीनों देश - भारत, पाकिस्तान और ईरान इस परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत कर रहे हैं.

ईरान के तेल उपमंत्री एमएच नेजाद हुसैनियन और पाकिस्तान के पैट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के सचिव अहमद वक़ार ने अपने-अपने देशों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.

इन प्रतिनिधिओं ने अपने देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुरली देवड़ा से मुलाक़ात भी की. इस मौक़े पर भारत के पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस उपमंत्री ढींढसा पटेल भी मौजूद थे.

भारत के पैट्रोलियम सचिव एमएस श्रीनिवासन ने दो दिन की बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.

तीनों देशों की सचिव स्तर की इस तीसरी बातचीत में गैस परियोजना की संरचना और समझौते के मसौदे सहित विभिन्न पहलुओं पर भी बातचीत की गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
गैस मूल्य पर सहमति नहीं
03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
ईरान गैस पाइपलाइन को हरी झंडी
04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'पाइपलाइन पर जल्दबाज़ी नहीं:अज़ीज़'
21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
पाइप लाइन पर भारत-ईरान बैठक
03 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>