|
गैस क़ीमत तय करने के लिए सलाहकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत, पाकिस्तान और ईरान गैस पाइप लाइन परियोजना के ज़रिए मिलने वाली गैस की क़ीमतें निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र सलाहकार नियुक्त करने पर सहमत हुए हैं. ग़ौरतलब है कि ईरान से पाकिस्तान और भारत को आने वाली गैस पाइप लाइन के बारे में तीनों देशों के सचिव स्तर की दो दिन की बैठक के बाद शुक्रवार को यह सहमति बनी है. गैस की क़ीमत के बारे में सलाहकारों के बारे में जल्दी ही औपचारिकताएँ पूरी की जाएंगी और उम्मीद जताई गई है कि एक महीने में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. भारत के पैट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा कि ईरान गैस पाइप लाइन परियोजना दक्षिण एशिया क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए बहुत अहम है और तीनों देश - भारत, पाकिस्तान और ईरान इस परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत कर रहे हैं. ईरान के तेल उपमंत्री एमएच नेजाद हुसैनियन और पाकिस्तान के पैट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के सचिव अहमद वक़ार ने अपने-अपने देशों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. इन प्रतिनिधिओं ने अपने देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुरली देवड़ा से मुलाक़ात भी की. इस मौक़े पर भारत के पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस उपमंत्री ढींढसा पटेल भी मौजूद थे. भारत के पैट्रोलियम सचिव एमएस श्रीनिवासन ने दो दिन की बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. तीनों देशों की सचिव स्तर की इस तीसरी बातचीत में गैस परियोजना की संरचना और समझौते के मसौदे सहित विभिन्न पहलुओं पर भी बातचीत की गई. | इससे जुड़ी ख़बरें गैस मूल्य पर सहमति नहीं03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'गैस पाइपलाइन पर तीनों देश सहमत'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस ईरान गैस पाइपलाइन को हरी झंडी04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'पाइपलाइन पर जल्दबाज़ी नहीं:अज़ीज़'21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाइप लाइन पर भारत-ईरान बैठक03 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||