|
मृतक के परिवार को मुआवज़ा मिलेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में सत्ताधारी गठबंधन और माओवादियों ने वहाँ हुए प्रदर्शन में मारे गए एक बच्चे के परिवार को मुआवज़ा देने और मामले की जाँच करवाने की घोषणा की है. नेपाल के दक्षिण पूर्वी इलाक़े में स्थित लेहान नगर में शुक्रवार को एक 16 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हत्या करने वाले माओवादी थे. इसके बाद से प्रदर्शन पूरे क्षेत्र में प्रदर्शन हो रहे हैं. सोमवार को एक पुलिस थाने पर धावा बोलने की कोशिश कर रहे लोगों पर पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दौरान एक व्यक्ति मारा गया और तीस घायल हो गए. लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. लेहान में हिंसक वारदात रोकने के लिए फिर से कर्फ़्यू लगा दिया गया है. रविवार को भी क्षेत्र में कर्फ़्यू लगाया गया था लेकिन उसके बावजूद प्रदर्शन बंद नहीं हुए. प्रदर्शनकारियों ने उस क्षेत्र में सरकारी और माओवादियों की इमारतों पर हमले किए और बसों और सरकारी वाहनों को आग लगाई है. लेहान में दिन में लोगों ने 15 घंटे के कर्फ़्यू का उल्लंघन किया और प्रदर्शन जारी रखे. इस बीच नेपाल में यातायात व्यवस्था भी लगभग ठप्प रही. यातायात से जुड़े | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिणी नेपाल में जातीय हिंसा, तनाव20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादियों की सामानांतर सरकार भंग18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने हथियार डालने शुरू किए17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल के माओवादी विद्रोही अब संसद में15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल27 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पूर्व गोरखा सैनिक संभालेंगे ज़िम्मेदारी22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||