BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 दिसंबर, 2006 को 08:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल
फ़ाइल फ़ोटो
पिछले कुछ दिनों से अपने ऊपर हो रहे हमलों के विरोध में नेपाल के चिकित्सकों ने तीन दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.

इस देशव्यापी हड़ताल के चलते नेपाल में स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित हुई हैं.

हालांकि हड़ताल के दौरान भी मरीजों को अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं.

डॉक्टरों की यह हड़ताल पिछले दिनों उनके ऊपर आम लोगों की ओर से किए गए हमले के विरोध में है.

कुछ उग्र लोगों ने सोमवार को डॉक्टरों की इसलिए पिटाई कर दी थी क्योंकि अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई थी. लोग बच्चे की मौत के लिए डॉक्टरों की लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहरा रहे थे.

हालांकि डॉक्टर इस आरोप को बेबुनियाद बताते हैं. अपने ऊपर हुए इस हमले के विरोध में नेपाल मेडिकल एसोसिएशन की ओर से देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है.

एसोसिएशन की ओर से माँग की गई है कि दोषी लोगों को सज़ा दी जाए और डॉक्टरों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

उधर देश के स्वास्थ्य मंत्री अमिक शेरचन ने डॉक्टरों से हड़ताल वापस ले लेने की अपील की है.

ग़ौरतलब है कि हाल के कुछ महीनों में डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं और उनपर हमले भी होते रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपालगंज में कर्फ़्यू लगाया गया
26 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'समलैंगिक हो रहे हैं माओवादी'
21 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में हज़ारों माओवादी बीमार हुए
12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>