|
नेपालगंज में कर्फ़्यू लगाया गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल मे अधिकारियों ने नेपालगंज कस्बे में जातीय हिंसा की आशंका के चलते कर्फ़्यू लगा दिया है. नेपालगंज भारत की सीमा के करीब बसा कस्बा है. एक नोटिस में स्थानीय प्रशासक ने कहा है कि कर्फ़्यू लगाने का मकसद सांप्रदायिक हिंसा रोकना और क़ानून व्यवस्था बनाए रखना है. दरअसल सोमवार को एक हड़ताल के दौरान उत्तरी पहाड़ियों के लोगों और दक्षिण के पठारी इलाक़ों के लोगों में झड़प हो गई थी. उसी के बाद कर्फ़्यू लगाया गया. इस दौरान कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन कई घरों, दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुँचा. नेपाल सदभावना पार्टी नाम की एक क्षेत्रीय पार्टी ने इस हड़ताल का आह्ववान किया था. हड़ताल का मकसद हाल के अंतरिम संविधान का विरोध करना था. पहाड़ी इलाक़े को लोगों का कहना है कि उनके घरों और वाहनों पर हमला किया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें सरकारी नियुक्तियों के विरोध में 'नेपाल बंद'19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाली शांति प्रक्रिया को भारत का समर्थन17 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में अंतरिम संविधान पर सहमति16 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में हज़ारों माओवादी बीमार हुए12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||