BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 दिसंबर, 2006 को 15:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में हज़ारों माओवादी बीमार हुए
माओवादी
त्रिपक्षीय समझौते के तहत माओवादियों को अस्थायी शिविरों में रखा गया है
नेपाल में शांति समझौते के तहत अस्थायी शिविरों में रह रहे हज़ारों माओवादी कड़ाके की ठंड और साफ़ सफ़ाई के अभाव में बीमार पड़ गए हैं.

माओवादियों के नेता कृष्ण बहादुर महारा ने बीबीसी को बताया कि बरसात के बाद सर्द हवाओं के कारण स्थिति और गंभीर हो गई.

उन्होंने बताया कि देश भर में फैले शिविरों में रह रहे पाँच से बीस फ़ीसदी माओवादी पिछले कुछ दिनों में बीमार पड़ गए.

सबसे बुरा हाल पश्चिमी कैलाली ज़िले का है जहाँ से ऐसी ख़बरें हैं कि गंदा पानी पीने से लगभग 300 माओवादियों की तबियत बिगड़ गई.

कैलाली उन सात मुख्य शिविरों में से एक है जहाँ माओवादियों को रखा गया है.

हाल ही में हुए त्रिपक्षीय समझौते के तहत माओवादी विद्रोहियों की निगरानी माओवादी प्रतिनिधि, नेपाल सरकार और संयुक्त राष्ट्र मिल जुल कर करेंगे.

ख़राब मौसम

सोमवार को नेपाल के कई पहाड़ी इलाक़ों में तापमान चार डिग्री सेल्यिस तक गिर गया. मध्य नेपाल के चितवन में स्थित शिविर में भी सैंकड़ों माओवादी बीमार हुए हैं.

माओवादियों का कहना है कि सरकार ने शिविरों में साफ़ सफाई और दवा की उचित व्यवस्था नहीं की है जिसके कारण बीमारियाँ फ़ैल रही है.

माओवादी कमांडर बिबिध ने बीबीसी को बताया कि बुख़ार और निमोनिया तेज़ी से फैल रहा है.

माओवादी नेताओं का कहना है कि उन्होंने सरकार से 38 लाख डॉलर की माँग की थी लेकिन उन्हें सिर्फ़ 23 लाख डॉलर मिले हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पहली बार नेपाल नरेश ने दिया टैक्स
08 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में निरस्त्रीकरण समझौता
28 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में नागरिकता विधेयक पारित
26 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में जश्न, आज सार्वजनिक छुट्टी
22 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में ऐतिहासिक शांति समझौता
21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>