|
'राजा ज्ञानेंद्र ज़्यादतियों के लिए ज़िम्मेदार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाली रेडियो और टेलीविज़न की रिपोर्टों के मुताबिक एक उच्च स्तरीय कमीशन की जाँच में कहा गया है कि इस साल नेपाल में लोकतंत्र के समर्थन में हुए प्रदर्शनों को राजा ज्ञानेंद्र ने दबाने की कोशिश की थी. बीबीसी संवाददाता सुशील कुमार का कहना है कि रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन सोमवार को नेपाली प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपने के बाद कमीशन के एक वरिष्ठ सदस्य हरिहर बिराही ने इस बात की पुष्टि की है कि राजा को लोगों पर ज़्यादती करने का ज़िम्मेवार ठहराया गया है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई के चलते इस साल अप्रैल में कम से कम 21 लोग मारे गए थे और हज़ारों लोग घायल हो गए थे. अप्रैल में राजा ज्ञानेंद्र नेपाली कैबिनट के मुखिया थे. रिपोर्टों के मुताबिक कमीशन ने उस समय के पूरे कैबिनेट और कई अन्य लोगों का भी जाँच में नाम लिया है. 'राजा ज़िम्मेदार' कमीशन का गठन प्रदर्शनों के दौरान लोगों पर हुई कार्रवाई की जाँच के लिए किया गया था.जाँच के दौरान कमिश्न ने राजा ज्ञानेंद्र को सवालों की एक सूची सौंपी थी लेकिन उन्होंने इन सवालों का जवाब नहीं दिया.
हरिहर बिराही ने बीबीसी को बताया कि शाही सरकार के कई मंत्रियों और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों समेत करीब 200 लोगों को दोषी ठहराया गया है. उन्होंने बताया कि राजा ज्ञानेंद्र को सरकार का मुखिया होने के नाते दोषी ठहराया गया है. कमीशन ने हालांकि किसी तरह की सज़ा की बात नहीं कही है क्योंकि मौजूदा संविधान में इसका प्रावधान नहीं है. कमीशन ने कहा है कि इस मकसद के लिए नया अंतरिम का़नून बनाया जाए. इससे पहले नेपाली प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार किसी को भी नहीं बख़्शेगी लेकिन अंतिम फ़ैसला रिपोर्ट को पढ़ने के बाद ही लिया जाएगा. सज़ा का प्रावधान नहीं मतभेदों के चलते पैनल के पाँच में से दो सदस्यों ने अंतिम रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं किए. सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज कृष्ण जंग इस पैनल के अध्यक्ष थे. पैनल ने मंत्रियों और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों समेत करीब 300 लोगों से पूछताछ की थी. अप्रैल में हुए प्रदर्शनों के बाद नेपाल में राजा ज्ञानेंद्र की सत्ता पर सीधी पकड़ ख़त्म हो गई थी और बहुदलीय सरकार का गठन किया गया था. उसके बाद राजा से सेना पर नियंत्रण का अधिकार भी वापस ले लिया गया था. तब से लोग राजशाही को ख़त्म करने की माँग करते रहे हैं. अगले साल नेपाल में संविधान सभा के लिए चुनाव होगा. ये सभा राजशाही के भविष्य पर फ़ैसला करेगी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस जाँच में राजा का नाम आने से उनकी स्थिति और कमज़ोर हो जाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मंगलवार को होंगे समझौते पर हस्ताक्षर'18 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादी कर रहे हैं जबरन भर्ती18 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस राजा की 'ज़्यादतियों' की जाँच पूरी17 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी नज़र में माओवादी 'आतंकवादी'16 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस संविधान सभा के गठन का फ़ैसला30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||