BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 18 नवंबर, 2006 को 11:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मंगलवार को होंगे समझौते पर हस्ताक्षर'

प्रचंड
माओवादी नेता प्रचंड ने भारत से समर्थन मांगा है
नेपाल के माओवादी नेता प्रचंड ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार को माओवादियों और नेपाल सरकार के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएँगे.

उन्होंने नेपाल में संविधान-सभा के साफ़-सुथरे चुनावों के लिए भारत से नैतिक समर्थन मांगा है. प्रचंड हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के लीडरशिप समिट में भाग लेने भारत आए हुए हैं.

इस सम्मेलन में अपने भाषण के बाद संवाददाता सम्मेलन में प्रचंड ने उम्मीद ज़ाहिर की कि माओवादियों और नेपाल सरकार के बीच शांति समझौते पर 21 नवंबर को हस्ताक्षर हो जाएँगे.

माओवादी नेता का कहना था कि नेपाल को लेकर भारत सरकार का रवैया बदला है और उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच के मुद्दे आसानी से सुलझ जाएँगें.

'सैद्धांतिक रिश्ते'

भारत के माओवादियों को समर्थन के मुद्दे पर प्रचंड ने कहा कि भारत के माओवादियों के साथ उनके सैद्धांतिक रिश्ते हैं, लेकिन नेपाल और भारत के माओवादियों ने कभी मिलकर काम नहीं किया.

नेपाल में लोकतांत्रिक प्रकिया शुरू करने में मदद के लिए उन्होंने भारत के राजनैतिक दलों ख़ासतौर पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सराहना की.

लेकिन प्रचंड ने स्पष्ट किया कि उन्हें नेपाल में "राजा" की भूमिका किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है.

माओवादियों के हथियार छोड़ने के मामले पर प्रचंड का कहना था कि ये पूरी प्रक्रिया संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में होगी इसलिए इस मुद्दे पर किसी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

माओवादी नेता ने यह भी कहा कि नेपाल की शाही सेना में योजनाबद्ध तरीक़े से कटौती की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सरकार को प्रचंड की बातों पर अफ़सोस
13 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
वीडियोः कैमरे के सामने आए प्रचंड
13 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रचंड-कोइराला के बीच वार्ता
16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में शांति समझौता टला
16 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
राजा की 'ज़्यादतियों' की जाँच पूरी
17 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>