BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 जनवरी, 2007 को 11:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में आम जनजीवन प्रभावित
फ़ाइल फ़ोटो
दक्षिण-पूर्वी नेपाल में शुक्रवार से विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है
नेपाल में शुक्रवार से जारी विरोध-प्रदर्शन के बाद लगे कर्फ्यू और सार्वजनिक परिवहन की हड़ताल के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.

नेपाल के दक्षिण पूर्वी इलाके, लेहान में शुक्रवार को एक 16 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हत्या करने वाले माओवादी थे.

इस घटना के बाद से ही लगातार विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. घटना का विरोध कर रहे लोगों ने रविवार को क़रीब 10 सरकारी इमारतों में तोड़फोड़ की है.

घटना को लेकर स्थानीय राजनीतिक धड़ों में टकराव हो रहा है. क़ानून व्यवस्था की बिगड़ती हुई स्थितियों को देखते हुए इस क्षेत्र में रविवार को दिनभर के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है.

उधर सार्वजनिक परिवहन की हड़ताल के कारण देशभर में लोगों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. नेपाल में लंबी दूरी की बसें बंद हैं.

वाहन चालकों ने पिछले दो दिनों से जारी विरोध-प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर बसों को नुकसान पहुँचाए जाने के ख़िलाफ़ हड़ताल का आह्वान किया है.

उनकी माँग है कि उन्हें इस नुकसान का मुआवज़ा दिया जाए.

विरोध-प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने एक मंत्री और एक माओवादी नेता का पुतला भी जलाया. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी ख़बरें मिल रही हैं.

इससे पहले शनिवार को भी घटना के विरोध में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी रहा.

शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने मृतक का शव लेकर प्रदर्शन किया जिस दौरान सरकारी भवनों पर पथराव भी किया गया.

प्रदर्शन के दौरान हत्या के मामले को जानने पहुँचे मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के वाहनों पर भी पथराव की ख़बरें मिली हैं.

उधर सरकार की ओर से कहा गया है कि वो इस पूरे मामले की जाँच कराएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
दक्षिणी नेपाल में जातीय हिंसा, तनाव
20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
माओवादियों की सामानांतर सरकार भंग
18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>