|
सीबीआई को सौंप दिए गए अभियुक्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली से सटे औद्योगिक नगर नोएडा में बच्चों के अपहरण और हत्या के मामले के दोनों प्रमुख अभियुक्तों मोनिंदर सिंह और सुरेंद्र को नोएडा की एक अदालत ने केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) के हवाले कर दिया है. नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने दोनों अभियुक्तों को नोएडा की अदालत में पेश किया जहाँ से सीबीआई ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया. दिल्ली से सटे नोएडा के निठारी गाँव में एक घर के पीछे नाले से 17 बच्चों के कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी. बाद में पता चला कि ये कंकाल निठारी गाँव से लापता हुई लड़कियों और बच्चों के थे. बीबीसी संवाददाता श्याम सुंदर के अनुसार चूँकि इस पूरे मामले को बुधवार से सीबीआई ने संभाल लिया है इसलिए अब यह मामला भी अब सीबीआई अदालत में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. स्थानीय अदालत ने मोनिंदर सिंह और सुरेंद्र को 12 जनवरी तक पुलिस हिरासत में दिया था लेकिन हिरासत की अवधि ख़त्म होने से पहले ही मामला सीबीआई के पास चला गया. जब नोएडा की अदालत ने दोनों अभियुक्तों को सीबीआई को सौंपा तो वहाँ सीबीआई अधिकारियों का एक दल मौजूद था. जबकि सीबीआई अधिकारियों के एक और दल ने गुरुवार को दिन भर नोएडा के पुलिस अधिकारियों से कई बैठकें की हैं. नोएडा पुलिस ने इस मामले में जो 19 रिपोर्ट दर्ज की थी उन्हें सीबीआई ने नए सिरे से दर्ज किया है और इससे संबंधित सारे दस्तावेज़ नोएडा पुलिस से हासिल कर लिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अभियुक्तों की पुलिस हिरासत बढ़ी10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले की जाँच में कई खामियाँ09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस जो ख़बरें मिल रही हैं....09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले में मनोवैज्ञानिक परीक्षण 08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया का निठारी दौरा, मुलायम को कोसा06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी 05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई जाँच की अपील ठुकराई03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट माँगी02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||