|
परमाणु ठिकानों की जानकारी सौंपी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान ने अपने-अपने परमाणु ठिकानों की सूची एक-दूसरे को सौंप दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ ऐसा उस समझौते के तहत किया गया है, जिसमें एक दूसरे के परमाणु ठिकाने पर हमला न करने की बात कही है. दोनों देश परमाणु संपन्न है. भारत दो बार परमाणु परीक्षण कर चुका है जबकि पाकिस्तान ने 1998 में परमाणु परीक्षण किया था. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "भारत और पाकिस्तान दोनों ने कूटनीतिक माध्यम से अपने-अपने परमाणु ठिकाने की जानकारी दिल्ली और इस्लामाबाद में एक-दूसरे को सौंप दी है." प्रभावी एक दूसरे के परमाणु ठिकाने पर हमला न करने का समझौता वर्ष 1988 में हुआ था. और वर्ष 1991 में यह समझौता प्रभावी हुआ था. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने भी इसकी जानकारी दी और कहा कि सोमवार को दोनों देशों ने एक-दूसरे के परमाणु ठिकाने के बारे में जानकारी सौंपी. आज़ादी के बाद से दोनों देशों के बीच तीन बार लड़ाई हो चुकी है. लेकिन वर्ष 2004 में कश्मीर सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक बातचीत शुरू हुई, जो अभी तक जारी है. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच कई जगहों से बस संपर्क शुरू हुआ है. जुलाई में मुंबई में हुई धमाकों के बाद एक बार फिर लगा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ सकता है. लेकिन नवंबर में विदेश सचिवों के बीच बातचीत हुई और आतंकवाद के मुद्दे पर मिलकर काम करने को लेकर भी सहमति हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु करार पर बुश-मनमोहन की चर्चा21 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'परमाणु परीक्षण के विकल्प खुले हैं'19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सामरिक कार्यक्रम की निगरानी नहीं'18 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'जापान परमाणु ऊर्जा में सहयोग दे'14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बुश ने परमाणु विधेयक का स्वागत किया11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस वामपंथी भी परमाणु संधि से ख़ुश नहीं11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भाजपा ने परमाणु संधि का विरोध किया10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर बातचीत07 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||