|
बांग्लादेश में विपक्ष चुनाव में हिस्सा लेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में आवामी लीग के नेतृत्व वाले मुख्य विपक्षी गठबंधन ने अगले महीने होने वाले आम चुनाव में हिस्सा लेने का फ़ैसला किया है. आवामी लीग का कहना है कि गठबंधन में शामिल दलों ने चुनाव आयोग के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के आश्वासन को स्वीकार कर लिया है. बांग्लादेश में आम चुनाव अगले महीने यानी 22 जनवरी को होने हैं. चुनाव आयोग ने पर्चा भरने की तारीख़ मंगलवार तक के लिए बढ़ा दी है. आवामी लीग की अगुवाई वाले 14 दलों के इस गठबंधन की नेता पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना हैं. चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विपक्षी गठबंधन ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया और हड़तालों का आह्वान भी किया. इस दौरान हिंसा की कई घटनाएँ भी हुईं. आवामी लीग के महासचिव अब्दुल ज़लील ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने चुनाव आयोग के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के आश्वासन को मानते हुए चुनाव में जाने का फैसला किया है. मांग शेख़ हसीना के नेतृत्व वाले आवामी लीग गठबंधन ने कार्यवाहक सरकार के राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद से मिलकर विवादास्पद चुनाव आयुक्तों को हटाने और चुनाव की तारीख़ों में बदलाव करने की अपील की थी.
आवामी लीग का यह निर्णय चुनाव आयोग की ओर से प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तारीख़ 26 दिसंबर तक बढ़ाए जाने के बाद आया है. कार्यवाहक सरकार के राष्ट्रपति इयाज़ुद्दीन अहमद के आग्रह पर चुनाव आयोग ने ऐसा किया है. विपक्षी गठबंधन को चुनाव की तारीख़ों को लेकर भी कुछ समस्या थी. पूर्व राष्ट्रपति जनरल इरशाद की जातीय पार्टी और हाल ही में बनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और आवामी लीग गठबंधन ख़ालिदा ज़िया के नेतृत्व वाले बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के ख़िलाफ़ मिलकर चुनाव लड़ेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें चुनाव आयुक्त को छुट्टी पर जाने को कहा20 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका ने की अंतरिम सरकार की निंदा 17 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश की आज़ादी का सफ़र15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश:बदल सकती है चुनाव की तारीख़13 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सेना की तैनाती गंभीर चिंता का विषय'12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ग़रीबी शांति के लिए ख़तरा: नोबेल विजेता11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में चार मंत्रियों का इस्तीफ़ा11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में सेना तैनात की गई09 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||