|
शादी के लिए एचआईवी टेस्ट अनिवार्य | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में राज्य सरकार ने एक नया क़ानून बनाने की तैयारी कर ली है. इसके तहत शादी से पहले लड़के-लड़कियों के लिए एचआईवी टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया जाएगा. राज्य सरकार की विशेष पहल के तहत आंध्र प्रदेश विधानसभा के सभी सदस्यों ने एचाआईवी टेस्ट कराया है. इसी कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के.रोसैया ने कहा, "जो युगल चाहते हैं कि उनकी शादी का पंजीकरण हो, उन्हें एचआईवी टेस्ट कराना होगा." संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एचआईवी संक्रमित रोगियों की संख्या दुनिया भर में सबसे ज़्यादा है. पहल लोगों में एड्स का टेस्ट कराने के प्रति झिझक को ख़त्म करने के लिए राज्य सरकार ने ख़ुद पहल की है. इसके तहत विधायकों के अलावा विधानसभा के सभी कर्मचारियों से एचआईवी टेस्ट कराने को कहा है. इसके नतीजे सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे. यह साफ़ नहीं है कि राज्य सरकार जो जानकारी हासिल कर रही है, उसका मकसद क्या है. सोमवार को मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी ने सबसे पहले कैमरे के सामने अपना रक्त नमूना एचआईवी टेस्ट के लिए दिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "सभी विधायकों को अपना टेस्ट कराना चाहिए और राज्य के अन्य लोगों के लिए आदर्श कायम करना चाहिए." अधिकारियों का कहना है कि नेताओं के आगे आने से एड्स की रोकथाम के अभियान में मदद मिलेगी. विवाह के बंधन में बंधने जा रहे लोगों को एचआईवी टेस्ट कराने का मकसद यही है कि संक्रमित लोगों की संख्य में बढ़ोत्तरी न हो. हैदराबाद स्थित बीबीसी संवाददाता उमर फ़ारुख़ का कहना है कि आंध्र प्रदेश एचआईवी संक्रमित राज्यों की सूची में दूसरे पायदान पर है. एक आकलन के मुताबिक यहाँ एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या पाँच से दस लाख के बीच है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'एचआईवी मामले अनुमान से कम'13 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एचआईवी संक्रमित बच्चे को निकाला गया12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत एड्स पीड़ितों का नया केंद्र: क्लिंटन01 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस किट घोटाला: मरीजों को मुआवज़े की मांग06 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एचआईवी संक्रमित जोड़ियों की शादी03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस एड्स पीड़ित माँ-बाप के कारण आत्महत्या03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत में एड्स के ख़िलाफ़ संयुक्त मुहिम23 जून, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिण भारत में एचआईवी में कमी30 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||