|
'भारत में एचआईवी मामले अनुमान से कम' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक ताज़ा अध्ययन के मुताबिक भारत में एचआईवी संक्रमण या एड्स के मामलों की संख्या का अनुमान लगाने के तरीके सही नहीं हैं और संभव है कि भारत में सक्रमण के असल मामले काफ़ी कम हों. संयुक्त राष्ट्र का आकलन है कि भारत में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक है और ये 57 लाख है. ब्रितानी पत्रिका बीएमसी मेडिसिन में एक अध्ययन के अनुसार भारत में एचआईवी संक्रमित मामले संयुक्त राष्ट्र के आधिकारिक अनुमान के मुकाबले में केवल 40 प्रतिशत हो सकते हैं. इस पर स्वास्थ्य अधिकारियों की मिश्रित प्रतिक्रिया आई है. हाल में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भारत को एचआईवी और एड्स महामारी का केंद्र कहा था. 'कुल संख्या 32-35 लाख' ब्रितानी पत्रिका का शोध आंध्र प्रदेश के एक ज़िले के अध्ययन पर आधारित है जो इससे बहुत बुरी तरह से ग्रस्त है. जाँचकर्ताओं ने गुंटूर ज़िले में 15 साल से 49 साल के बीच 12 हज़ार 617 लोगों के ख़ून के नमूने एकत्र किए. जाँचकर्ताओं ने पाया कि गुंटूर में 45 हज़ार 900 लोग एचआईवी से ग्रस्त हैं जबकि आधिकारिक तरीकों के मुताबिक वहाँ एक लाख 12 हज़ार से ज़्यादा लोग इससे ग्रस्त हैं. इस ब्रितानी पत्रिका के अनुसार पूरे भारत में 32 लाख से लेकर 35 लाख के बीच लोग एचआईवी से संक्रमित हैं. अध्ययन के अनुसार, "हो सकता है कि आधिकारिक तरीकों के इस्तेमाल से भारत एचआईवी संक्रमण के शिकार लोगों की संख्या को कहीं अधिक बता रहा हो." शोधकर्ता डॉक्टर ललित डांडोना का कहना था कि उनका मानना है कि जानबूझकर ये संख्या बढ़ा-चढ़ाकर नहीं पेश की जा रही लेकिन आधिकारिक तरीके से ग़लत तस्वीर मिल रही है. उधर संयुक्त राष्ट्र के एड्स संबंधित विभाग के भारत प्रमुख डॉक्टर डेनिस ब्रॉन का कहना था कि ये अध्ययन लाभदायक तो है लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि जो गुंटूर में सही था वह पूरे भारत के लिए ठीक हो. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत का पहला एचआईवी मैरिज ब्यूरो31 मई, 2005 | विज्ञान 'आँकड़ों की तुलना ठीक नहीं'20 अप्रैल, 2005 | विज्ञान एड्स के टीके का सफल परीक्षण20 अप्रैल, 2005 | विज्ञान एड्स: डेढ़ लाख डॉक्टरों को प्रशिक्षण26 मई, 2005 | भारत और पड़ोस 'भारतीयों में एड्स का ज़्यादा ख़तरा'05 अप्रैल, 2005 | विज्ञान महिलाओं पर एड्स की मार ज़्यादा30 नवंबर, 2004 | विज्ञान भारत में एड्स के मामलों में बढ़ोत्तरी02 जुलाई, 2004 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||