BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 दिसंबर, 2006 को 07:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'भारत में एचआईवी मामले अनुमान से कम'
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार भारत में 57 लाख लोग एचआईवी से संक्रमित हैं
एक ताज़ा अध्ययन के मुताबिक भारत में एचआईवी संक्रमण या एड्स के मामलों की संख्या का अनुमान लगाने के तरीके सही नहीं हैं और संभव है कि भारत में सक्रमण के असल मामले काफ़ी कम हों.

संयुक्त राष्ट्र का आकलन है कि भारत में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक है और ये 57 लाख है.

ब्रितानी पत्रिका बीएमसी मेडिसिन में एक अध्ययन के अनुसार भारत में एचआईवी संक्रमित मामले संयुक्त राष्ट्र के आधिकारिक अनुमान के मुकाबले में केवल 40 प्रतिशत हो सकते हैं.

इस पर स्वास्थ्य अधिकारियों की मिश्रित प्रतिक्रिया आई है.

हाल में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भारत को एचआईवी और एड्स महामारी का केंद्र कहा था.

'कुल संख्या 32-35 लाख'

ब्रितानी पत्रिका का शोध आंध्र प्रदेश के एक ज़िले के अध्ययन पर आधारित है जो इससे बहुत बुरी तरह से ग्रस्त है.

जाँचकर्ताओं ने गुंटूर ज़िले में 15 साल से 49 साल के बीच 12 हज़ार 617 लोगों के ख़ून के नमूने एकत्र किए.

जाँचकर्ताओं ने पाया कि गुंटूर में 45 हज़ार 900 लोग एचआईवी से ग्रस्त हैं जबकि आधिकारिक तरीकों के मुताबिक वहाँ एक लाख 12 हज़ार से ज़्यादा लोग इससे ग्रस्त हैं.

इस ब्रितानी पत्रिका के अनुसार पूरे भारत में 32 लाख से लेकर 35 लाख के बीच लोग एचआईवी से संक्रमित हैं.

अध्ययन के अनुसार, "हो सकता है कि आधिकारिक तरीकों के इस्तेमाल से भारत एचआईवी संक्रमण के शिकार लोगों की संख्या को कहीं अधिक बता रहा हो."

शोधकर्ता डॉक्टर ललित डांडोना का कहना था कि उनका मानना है कि जानबूझकर ये संख्या बढ़ा-चढ़ाकर नहीं पेश की जा रही लेकिन आधिकारिक तरीके से ग़लत तस्वीर मिल रही है.

उधर संयुक्त राष्ट्र के एड्स संबंधित विभाग के भारत प्रमुख डॉक्टर डेनिस ब्रॉन का कहना था कि ये अध्ययन लाभदायक तो है लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि जो गुंटूर में सही था वह पूरे भारत के लिए ठीक हो.

इससे जुड़ी ख़बरें
'आँकड़ों की तुलना ठीक नहीं'
20 अप्रैल, 2005 | विज्ञान
एड्स के टीके का सफल परीक्षण
20 अप्रैल, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>