|
बांग्लादेश में झड़पें, एक व्यक्ति मारा गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर चली बातचीत के विफल हो जाने के बाद अनिश्चितकाल के लिए 'चक्का जाम' चल रहा है और यातायात ठप्प है. ताज़ा ख़बरों के अनुसार पुलिस और आवामी लीग के समर्थकों के बीच हुई झड़पों में एक व्यक्ति मारा गया है और 50 घायल हो गए हैं. वहाँ आवामी लीग और उसके सहयोगियों ने अनिश्चितकालीन 'चक्का जाम' का आहवान किया है. ये दल देश में प्रस्तावित चुनावों के स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए जाने के लिए अंतरिम सरकार से चुनावी प्रक्रिया में कुछ बदलाव करन का अनुरोध कर रहे हैं. आवामी लीग और उसके सहयोगी दलों का कहना है कि सड़कें और रेल यातायात तब तक बंद रहेगा जब तक उनकी माँगें मानी नहीं जाती हैं. बांग्लादेश में एक ही महीने में ये तीसरा मौक़ा है जब लगभग पूरा यातायात ठप्प हो गया है. बीबीसी संवाददाता रोलाँ बर्क के अनुसार राजधानी ढाका में कुछ सड़कों पर ही कुछ कारें दिखाई दे रही हैं. स्कूल, दफ़्तर और दुकाने बांग्लादेश में हफ़्ते के पहले दिन बंद रहे और लोग एक शहर से दूसरे शहर जाने की कोशिश भी नहीं कर रहे. 'राष्ट्रपति इस्तीफ़ा दें' आवामी लीग और उसके सहयोगी दल चाहते हैं कि राष्ट्रपति इयाजुददीन अहमद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दें. वे अक्तूबर से इस पद पर हैं और संविधान के अनुसार उस अंतरिम सरकार के अध्यक्ष है जिसकी ज़िम्मेदारी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की है. लेकिन आवामी लीग का आरोप है कि उनका बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की पिछली सरकार की ओर झुकाव है. आवामी लीग मतदाता सूची में भी परिवर्तन चाहती है और उसकी माँग है कि कुछ चुनाव आयुक्तों को भी बदला जाए. इससे पहले शनिवार देर रात तक राष्ट्रपति ने आवामी लीग नेता शेख़ हसीना और बीएनपी की नेता ख़ालेदा ज़िया से अलग-अलग बातचीत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया. अब राष्ट्रपति ने अपने अंतरिम मंत्रिमंडल से मिलकर किसी समझौते के बारे में बीतचीत करनी है ताकि इस राजनीतिक संकट का समाधान निकाला जा सके. | इससे जुड़ी ख़बरें बीएनपी अवामी लीग के विरोध में उतरेगी13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन12 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस राजनीतिक दलों से बात करेंगे राष्ट्रपति29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति बने अंतरिम सरकार के प्रमुख29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश संकट के हल के लिए पहल28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में संकट गहराया, हिंसक झड़पों में छह मरे28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण टला27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||