BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 अक्तूबर, 2006 को 13:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रपति बने अंतरिम सरकार के प्रमुख
इयाजुद्दीन अहमद
राष्ट्रपति ही कार्यवाहक सरकार का नेतृत्व करेंगे
बांग्लादेश में कार्यवाहक प्रधानमंत्री के मुद्दे पर बातचीत विफल होने के बाद राष्ट्रपति इयाज़ुद्दीन अहमद ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ले ली है.

इससे पहले देश के राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए राष्ट्रपति इयाज़ुद्दीन अहमद ने चार प्रमुख राजनीतिक दलों को अंतरिम सरकार के मुद्दे पर बातचीत के लिए बुलाया था.

राष्ट्रपति की इन राजनीतिक दलों के साथ बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला. राष्ट्रपति ने चारों दलों से अलग-अलग बातचीत की. इसके बावजूद किसी एक व्यक्ति के नाम पर उनके बीच सहमति नहीं बन पाई.

उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा था कि वे रविवार का दिन बीतने तक अंतरिम सरकार के प्रमुख के नाम पर आपस में सहमति बना लें ताकि अगले वर्ष जनवरी में चुनाव करवाए जा सकें और देश को वर्तमान राजनीतिक संकट से उबारा जा सके.

पिछले दो दिनों में देशभर में इस मुद्दे पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों और हिंसा की घटनाओं में 14 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हो गए हैं.

संकट

ख़ालिदा ज़िया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की सरकार का कार्यकाल शुक्रवार मध्यरात्रि में ख़त्म हो गया था.

देश में विरोध प्रदर्शन और हिंसा का दौर जारी

शनिवार को देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केएम हसन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेना था लेकिन आवामी लीग के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो पाया.

पहले ये कहा गया था कि केएम हसन बीमार हैं लेकिन बाद में उन्होंने एक बयान जारी करके पद न संभालने का कारण बताया.

अपने बयान में हसन ने कहा कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पद न संभालने का फ़ैसला उन्होंने देश की जनता के हित में एक देशभक्त होने के नाते किया है.

आवामी लीग का कहना है कि केएम हसन बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के हाथों की कठपुतली हैं और पार्टी उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं स्वीकार कर सकती.

नई स्थिति में शुक्रवार मध्यरात्रि को अपना कार्यकाल समाप्त कर चुकीं ख़ालिदा ज़िया पंद्रह दिनों तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहेंगी.

ढाका से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभी राजधानी में हिंसा की छिटपुट घटनाएँ ही हुई हैं लेकिन यहाँ के लोगों को डर है कि कार्यवाहक सरकार का गठन होने के बाद हिंसा की घटनाएँ बढ़ सकती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बांग्लादेश संकट के हल के लिए पहल
28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण टला
27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट
26 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>