|
बीएनपी अवामी लीग के विरोध में उतरेगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने कहा है कि वो अवामी लीग की सड़कों की नाकेबंदी के ख़िलाफ़ मंगलवार को प्रदर्शन करेगी. बीएनपी गठबंधन का कहना है कि अवामी लीग की कार्रवाई से पूरे देश पर असर पड़ा है और इससे अराजकता फैल रही है. दूसरी ओर राष्ट्रपति इयाज़ुद्दीन अहमद ने अपने सलाहकारों से कहा है कि वे मौजूदा राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों से बातचीत शुरू करें. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता मंगलवार को सलाहकारों से मुलाक़ात करेंगे. दूसरी ओर सोमवार को अवामी लीग के प्रदर्शन के दूसरे दिन सैकड़ों लोगों ने धरने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान पुलिस के वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. विपक्षी अवामी लीग के नेतृत्ववाले 14 दलों के गठबंधन ने अंतरिम सरकार से 11 सूत्री माँगों को शनिवार तक पूरा करने को कहा था. इसके बाद उन्होंने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन की शुरू कर दी. विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त एमए अज़ीज़ को हटाने की माँग कर रहा है. उनका आरोप है कि चुनाव आयुक्त बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के पक्षधर हैं. दूसरी ओर निवर्तमान प्रधानमंत्री और बीएनपी नेता खालिदा ज़िया ने कहा है कि उनकी पार्टी विपक्ष को देश में अराजकता फैलाने की कोशिशों का विरोध करेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश में विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन12 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति बने अंतरिम सरकार के प्रमुख29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में संकट गहराया, हिंसक झड़पों में छह मरे28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में संकट गहराया27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विपक्ष की 36 घंटे की हड़ताल13 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||