BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
बांग्लादेश में विरोध
बांग्लादेश में टकराव की आशंका व्यक्त की जा रही है
बांग्लादेश में प्रशासन ने विपक्ष के चुनावों को लेकर रविवार को आयोजित होनेवाले विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए राजधानी ढाका में लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है.

विपक्षी अवामी लीग के नेतृत्ववाले 14 दलों के गठबंधन ने अंतरिम सरकार से 11 सूत्री माँगों को शनिवार तक पूरा करने को कहा था.

ऐसा न करने पर विपक्ष ने रविवार से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी.

विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त एमए अज़ीज़ को हटाने की माँग कर रहा है. उनका कहना है कि चुनाव आयुक्त बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के पक्षधर हैं.

अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने कहा है कि अंतरिम सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त एमए अज़ीज़ को न हटाकर अपनी तटस्थता साबित करने में असफल रही है.

दूसरी ओर निवर्तमान प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया ने कहा है कि उनकी पार्टी विपक्ष को देश में अराजकता फैलाने की कोशिशों का विरोध करेगी.

इधर अमरीका के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर हैं.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए और वक्त दिया जाना चाहिए.

उनका कहना था कि राजनीतिक दलों को हिंसा से बचना चाहिए और सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए.

रिचर्ड बाउचर ने अवामी लीग के अध्यक्ष शेख हसीना और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा ज़िया से भी शनिवार को मुलाक़ात की.

इससे जुड़ी ख़बरें
राष्ट्रपति बने अंतरिम सरकार के प्रमुख
29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में संकट गहराया
27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट
26 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>